Whatsapp के नए फीचर से स्कैमर्स की बजेगा बैंड! कर सकेंगे Fact check और Deepfakes को रिपोर्ट

Whatsapp अपने यूजर्स को अब नये फीचर से रूबरू करवाने जा रहा है. 

इसके जरिए यूजर Fact Checking Helpline  का फायदा ले पाएंगे.

इस फीचर की मदद से यूजर बड़ी आसानी से Deepfakes को रिपोर्ट कर पाएंगे. 

खास बात है कि ये फीचर मल्टी लैंग्वेज सपोर्ट के साथ आएगा. इसमें English के अलावा तीन रीजनल भाषा मिलेंगी. 

इससे AI Generated Media की फेक न्यूज को भी रोका जा सकेगा. 

इसके लिए यूजर को हेल्पलाइन पर मैसेज सेंड करना होगा जिसके बाद सिस्टम अपने आप फैक्ट चेक कर सकेगा. 

ये नया फीचर अगले महीने तक यूजर्स के लिए अवेलेबल हो सकता है.