Whatsapp ने किया एनक्रिप्शन हटाने से इंकार, भारत छोड़ने की दी धमकी 

व्हाट्सऐप ने दिल्ली हाई कोर्ट से मैसेज एनक्रिप्शन हटाने से मना किया है.

व्हाट्सऐप को मैसेज एनक्रिप्शन हटाने के लिए मजबूर किया गया तो वे अपनी सेवाओं को भारत में बंद कर देंगे.

एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन फीचर मैसेज को सुरक्षित होता है.

व्हाट्सऐप ने केंद्र सरकार के नए आईटी नियमों को चुनौती दी है.

व्हाट्सऐप ने आईटी नियमों के खिलाफ याचिका दायर की है.

व्हाट्सऐप की ओर से तेजस करिया ने कहा कि यूज़र्स इसके प्राइवेसी फीचर्स के कारण ही इस्तेमाल करते हैं.

केंद्र सरकार के वकील ने कहा कि ऐसी व्यवस्था जरूरी है ताकि पता चल सके कि मैसेज किसने भेजा है.

दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा कि प्राइवेसी के अधिकार का संतुलन बनाना होगा.