वाट्सऐप ने रोलआउट किया Chat Filter फीचर, ये लोग कर सकेंगे यूज 

वाट्सऐप यूजर के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए फीचर लाता रहता है. 

इसी के चलते कंपनी एक ऐसा फीचर ला रही है जिससे चैट फिल्टर किया जा सकता है. 

इस फीचर को Beta यूजर के लिए रोल आउट किया जा रहा है. 

WABetaInfo ने बताया कि ये फीचर ऐप के अपडेट वर्जन 2.24.6.16 में अवेलेबल होगा. 

इस फीचर के जरिए केवल वो खास चैट दिखाई देंगी, जिन्हें फिल्टर किया जाएगा.

इसमें अनरीड मैसेज के साथ ग्रुप मैसेज के लिए फिल्टर शामिल होंगे. 

चैट फिल्टरिंग के जरिए यूजर उन मैसेज को फिल्टर कर सकेंगे जिन्हें वो सर्च करके खोजना नहीं चाहते.