WhatsApp Web के लिए आ रहा गजब का प्राइवेसी फीचर, पर्सनल चैट्स कर पाएंगे लॉक
WhatsApp अपने वेब क्लाइंट के लिए एक नए Chat Lock फीचर पर काम कर रहा है.
जो यूसर्स की गोपनीयता और सुरक्षा को बढ़ाने के लिए है.
यह यूसर्स को WhatsApp Web पर अपनी चैट्स को लॉक करने की सुविधा देगी.
यह खास तौर पर व्यक्तिगत, गोपनीय या संवेदनशील जानकारी वाली चैट्स के लिए उपयोगी है.
चैट लॉक सुविधा को पहली बार मई, 2023 को Android और iOS के लिए लॉन्च किया गया था.
फिर चैट अपने फ़ोल्डर में छिप जाएगा और नोटिफिकेशन में मैसेज भी नहीं दिखेगा.
यूसर्स को संभावित रूप से अपने डिवाइस के फिंगरप्रिंट, पिन-कोड या पासवर्ड का उपयोग करके चैट लॉक करने होगी