Whatsapp ने दिया झटका, इस फीचर के लिए लगेंगे पैसे, जानें डीटेल्स

व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को ज्यादातर फ्री सर्विसेस देता है. 

लेकिन व्हाट्सऐप के चैट बैकअप फीचर के लिए अब यूजर्स को करना होगा भुगतान.  

व्हाट्सऐप चैट बैकअप के लिए गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करेगा. 

चैट बैकअप के लिए 15जीबी ही फ्री है, लेकिन इसके बाद बैकएप के लिए करना होगा भुगतान.

इस प्लान की शुरुआत 130 रुपए से होगी और एक बार स्टोरेज फुल होने के बाद सब्सक्रिप्शन लेना होगा. 

व्हाट्सऐप ने इसे ट्राई करने के लिए बीटा यूजर्स को अवेलेबल कराया है.

इसका यूज करने के लिए आपको व्हाट्सऐप को अपडेट करना होगा.