भारत में कब होगी 6G टेस्टिंग? जानिए
भारत सरकार के दूरसंचार सचिव नीरज मित्तल ने बताया कि 6G नेटवर्क की टेस्टिंग साल 2028 में शुरू होने की उम्मीद है.
5G से 6G की ओर बढ़ते समय AI का बड़ा योगदान रहेगा, जो नेटवर्क को और स्मार्ट बनाएगी.
AI की मदद से नेटवर्क अपनी दिक्कतों को खुद पहचानकर ठीक कर सकेगा, जिससे सेवा की गुणवत्ता बेहतर होगी.
AI की वजह से इंटरनेट स्पीड बढ़ेगी और कॉल क्वालिटी और भी स्पष्ट और भरोसेमंद बनेगी.
'Agentic AI' नेटवर्क को और समझदार बनाएगा, जिससे ग्राहक सेवाएं और नेटवर्क परफॉर्मेंस सुधरेगी.
6G आने से पहले ही भारत में AI का प्रभाव तेज़ी से बढ़ रहा है, जो आने वाले समय में टेक्नोलॉजी का चेहरा बदल देगा.
AI से जुड़ी धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार कड़े सुरक्षा उपाय अपना रही है.