2014 से 2024 तक पीएम मोदी ने कहां और किस अंदाज में मनाया अपना जन्मदिन
साल 2014 में नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. इस साल वह अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां से मिलने पहुंचे थे.
वहीं साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर शौर्यांजलि प्रदर्शनी में हिस्सा लिया. दिल्ली में इस मौके पर 'विकास दौड़' का आयोजन भी किया गया था.
साल 2016 में भी पीएम मोदी ने अपनी मां के साथ जन्मदिन मनाया. इस साल पीएम मोदी आदिवासी जनकल्याण कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के लिए दाहोद गए थे.
2017 में पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर सरदार सरोवर बांध का उद्धाटन किया. वहीं बीजेपी ने इस मौके को ‘सेवा दिवस’ के तौर पर मनाया था.
साल 2018 में पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना जन्मदिन मनाया था, और इसी दिन पीएम मोदी की लिखी किताब 'एग्जाम वॉरियर्स' का गुजराती संस्करण नवजीवन ट्रस्ट की ओर से पब्लिश किया गया.
2019 में चुनावी वर्ष के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने अपना जन्मदिन गुजरात के केवड़िया में मनाया था. उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और सरदार सरोवर बांध का दौरा भी किया था.
साल 2020 में कोविड का दौर चल रहा था. इस साल उन्होंने अपना 70वां जन्मदिन सादगी से मनाया.
साल 2021 में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बीजेपी ने 20 दिवसीय 'सेवा और समर्पण अभियान' शुरू किया था. इस दिन देश ने ढाई करोड़ कोरोना वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड भी बनाया था.
साल 2022 में पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नामीबिया से आए आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था. इस मौके पर पीएम मोदी ने कैमरे से खुद चीतों के कुछ फोटो भी क्लिक की थी.
वहीं साल 2023 में अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी ने नई दिल्ली के द्वारका में 'यशोभूमि' के नाम से मशहूर इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर (IICC) के पहले फेज का उद्घाटन किया था.
साल 2024 में पीएम मोदी 74 वर्ष के हो चुके थे. इस मौके पर पीएम मोदी ने भुवनेश्वर में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी के लाभार्थियों के साथ बातचीत करके अपना जन्मदिन मनाया.