'मिनी तिब्बत' के नाम से फेमस है छत्तीसगढ़ की ये जगह

छत्तीसगढ़ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनिया भर में जाना जाता है

यहां कई खूबसूरत जगहें है, जिन्हें लोग दूर-दूर से देखने आता हैं

ऐसे ही पर्यटन स्थलों में से एक है छत्तीसगढ़ का मैनपाट, जिसे 'मिनी तिब्बत' कहा जाता है

अगर आप तिब्बती संस्कृति की झलक देखना चाहते हैं तो मैनपाट जा सकते है

रिपोर्ट के अनुसार यहां 1962-63 में तिब्बत से निर्वासित शरणार्थियों को बसाया गया था

आज भी यहां कई तिब्बती परिवार रहते हैं

यहां बौद्ध मंदिर भी हैं, इसी कारण मैनपाट को "मिनी तिब्बत" भी कहा जाता है