कौन होते हैं D-Voters? जिन्हें नहीं है वोट डालने का अधिकार
देश में ऐसे कई लोग हैं जिन्हें वोट डालने का हक नहीं है, ऐसे लोगों को डी-वोटर कहा जता है.
ये ऐसे वोटर्स होते हैं जो अब तक अपनी नगरिकता को साबित नहीं
कर पाए हैं.
इन्हें डाउटफुल वोटर भी कहा
जाता है.
डी वोटर को न केवल वोट डालने का अधिकार बल्कि कई स्कीम्स का भी फायदा नहीं मिल पाता है.
सरकारी स्कीम्स का फायदा ना उठा पाने के कारण रोटी, कपड़ा और मकान के लिए भी मश्क्कत करनी पड़ती है.
डी वोटर्स आमतौर पर पैसे की
तंगी से जूझते हैं.
असम सरकार के अनुसार असम में तकरीबन एक लाख डी वोटर हैं.