कौन हैं मैथिली ठाकुर? अलीनगर सीट पर दर्ज की जीत

मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में BJP की टिकट से अलीनगर सीट पर भारी बहूमत से जीत हासिल की.

मैथिली की बिहार चुनाव में जीत के बाद से लोगों के मन में सवाल हैं कि आखिर मैथिली कौन हैं? आइए आपको बताते हैं

मैथिली ठाकुर एक युवा गायिका है. वो लोक गीत, शास्त्रीय और भजन गायन के लिए मशहूर हैं.

मैथिली अपने दो भाइयों के साथ गाना गाते हुए वीडियो बनाती थीं. इस कारण करीब पांच साल पहले वो सोशल मीडिया पर फेमस हुई थीं.

गायिका मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले की हैंं,लेकिन उनकी परवरिश और पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है.

मैथिली के पिता रमेश ठाकुर भी संगीतकार रहे हैं. यही वजह है उनके घर में हमेशा से संगीत का माहौल रहा.

मैथिली ठाकुर 25 साल की है, चुनाव लड़ने के याेग्‍या होने के कारण वो बीजेपी की टिकट से बिहार चुनाव में खड़ी हुई और अलीनगर सीट पर भारी वोटों से जीत आपने नाम की.