कौन हैं शांभवी चौधरी, जिन्हें समस्तीपुर से चिराग ने दिया लोकसभा का टिकट

एलजेपी (रामविलास) ने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. 

पार्टी प्रमुख चिराग पासवान हाजीपुर और उनके बहनोई अरुण भारती जमुई से चुनाव लड़ेंगे.

लिस्ट का मुख्य आकर्षण शांभवी चौधरी हैं,जो समस्तीपुर से चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं. 

ऐसे में लोग जानने की कोशिश कर रहे हैं कि कौन हैं शांभवी चौधरी, जिनपर चिराग ने दांव खेला है.

शांभवी चौधरी पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल की बहू हैं और उनका उम्र केवल 25 साल है.

शांभवी दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से पढ़ाई की हैं. 

इसके अलावा उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पीएचडी कर रखी हैं.

मौजूदा वक्त में वो पटना के ज्ञान निकेतन स्कूल में डायरेक्टर के पद पर तैनात हैं.

शांभवी, लोकसभा चुनाव लड़ने वाली सबसे कम उम्र की दलित महिला उम्मीदवार होंगी, उनके दादा महावीर चौधरी कांग्रेस से बिहार के पूर्व मंत्री थे.