भारत की चाबहार पोर्ट डील से क्यों
परेशान है अमेरिका, जानें
भारत और ईरान के बीच हुई चाबहार बंदरगाह के संचालन की डील की बात की गई है.
यह डील भारतीय और ईरानी कंपनियों के बीच की गई है और इसमें 10 साल के लिए समझौता है.
भारत ने अपने पहले विदेशी बंदरगाह का प्रबंधन चाबहार में लिया है.
चाबहार बंदरगाह भारत को सीधे अफगानिस्तान और मध्य एशिया के साथ जोड़ता है.
अमेरिका को इस डील से परेशानी है क्योंकि वह चाहता है कि कोई भी देश ईरान के साथ व्यापार न करे.
चाबहार बंदरगाह ईरान में स्थित है और हिंद महासागर और फारस की खाड़ी को जोड़ता है.
चीन और पाकिस्तान भी इस डील से बेचैन हैं क्योंकि इससे भारत का प्रभाव बढ़ सकता है.