क्यों कई रंग के होते हैं भारतीय पासपोर्ट? जानकर हो जाएंगे हैरान

पासपोर्ट भारतीय नागरिकों के लिए विदेश यात्रा के लिए आवश्यक है.

पासपोर्ट के लिए लंबी प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है.

भारत में पासपोर्ट के तीन रंग होते हैं: नीला, सफेद, और मरून

सामान्य नागरिकों के लिए नीले रंग के पासपोर्ट होते हैं.

सरकारी कर्मचारियों के लिए सफेद रंग के पासपोर्ट होते हैं.

डिप्लोमेट्स को मरून रंग के पासपोर्ट मिलते हैं.

मरून पासपोर्ट वालों को इमीग्रेशन में भी सहूलियत मिलती है.