क्यों हैं रामलला की मूर्ति का रंग काला? जानें

51 इंच की रामलला की मूर्ति को  मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाया है.

उन्हें 5 साल के बालक के रूप में चित्रित किया गया है.

रामलला की मूर्ति काले रंग की है.

मूर्ति को तराशने के लिए इस्तेमाल किया गया पत्थर मैसूरु से आया है.

जिसे कृष्ण शिला के नाम से जाना जाता है.

कृष्ण शिला पत्थर एसिड या उस जैसी किसी चीज़ पर भी प्रतिक्रिया नहीं करता है.

यह चंदन, दूध आदि डालने से मूर्ति को नुकसान नहीं होगा और यह हजारों साल सुरक्षित रहेगी.