घंटों स्क्रीन के सामने बैठकर करते हैं काम? इन बातों का रखें खास ख्याल
ऑफिस के लोग आजकल ज्यादातर समय लैपटॉप के सामने बिताते हैं.
जिसकी वजह से हेल्थ के साथ आंखों पर भी असर होता है.
ऐसे में लाइट का ध्यान रखें. कम रोशनी में स्क्रीन का यूज न करें.
ज्यादा समय स्क्रीन पर बिता रहें हैं तो थोड़े समय का ब्रेक जरुर लें.
लैपटॉप की ब्राइटनेस को एडजस्ट करें.
आंखों को ड्राइनेस से बचाने के लिए खुद को हाईड्रेट रखें.
स्क्रीन से निकल रही ब्लू लाइट के लिए स्क्रीन पर Blue Light Filter लगवाएं.