दुनिया के सबसे छोटे शहर की आबादी जानकर हो जाएंगे हैरान!

पूरी दुनिया में ऐसे कई देश हैं जो बहुत छोटे हैं और उनकी आबादी बहुत कम है. 

वेटिकन सिटी 

वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा शहर भी है जिसका 44 हेक्टेयर का क्षेत्रफल है और यहां 800 लोग रहते हैं.

मोनाको

ये दुनिया का दूसरा सबसे छोटा देश जिसका 2.02 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल है. 

नौरू

नौरु प्रशांत महासागर स्थित एक द्वीप है और इसका क्षेत्रफल 21.3 वर्ग किलोमीटर है.

सैन मैरिनो 

सैन मैरिनो यूरोप का सबसे पुराना देश माना जाता है. ये देश 61 वर्ग किलोमीटर में फैला है.