पुणे टेस्ट में Yashasvi Jaiswal ने तोड़ा ये 45 साल पुराना रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे में खेला जा रहा है.
यशस्वी जायसवाल ने तीसरे दिन 77 रनों की पारी खेलकर एक
नया रिकॉर्ड बनाया.
उन्होंने घर पर एक साल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का 45 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा.
यह रिकॉर्ड पहले गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम था, जिन्होंने 1979 में 1048 रन बनाए थे.
यशस्वी ने साल 2024 में अब तक 66 के औसत से 1056 रन बना लिए हैं.
उनकी इस पारी में 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.
भारत में एक साल में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों में यशस्वी अब शीर्ष पर हैं.