बॉलीवुड में कई ऐसी एक्ट्रेस ऐसी हैं जो फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा चार्ज करती हैं.
फिल्मों के अलावा ये ब्रांड एन्डोर्समेंट्स का फी भी काफी ज्यादा
रहता है.
चलिए जानते हैं Bollywood की टॉप 5 एक्ट्रेस कौन हैं जिनका नेटवर्थ सबसे हाई है.
#5 माधुरी दीक्षित का नेटवर्थ 248 करोड़ रुपये है.
#4 अनुष्का शर्मा का नेटवर्थ 255 करोड़ रुपये है.
#3 दीपिका पादुकोण की अनुमानित नेटवर्थ करीब 314 करोड़ रुपये है.
#2 प्रियंका चोपड़ा का नेटवर्थ 620 करोड़ रुपये के करीब है.
#1 ऐश्वर्य राय बच्चन का नेटवर्थ करीब 776 करोड़ रुपये के आसपास है.