Youtube ने रिलीज किया नया फीचर, स्ट्रीमर्स को मिलेगी मदद
YouTube ने लाइव स्ट्रीमिंग के लिए नया फीचर “गिफ्ट गोल्स” लॉन्च किया है.
इस फीचर से क्रिएटर्स लाइव स्ट्रीम के दौरान गिफ्ट्स से सीधी कमाई कर पाएंगे.
पहले गोल सिर्फ सुपर चैट पर सेट होते थे, अब गिफ्ट्स पर भी संभव होंगे.
यह फीचर नवंबर 2024 में अमेरिका में चुनिंदा क्रिएटर्स के लिए टेस्ट हुआ था.
अब 2025 से इसे और ज्यादा योग्य क्रिएटर्स तक पहुंचाया जा रहा है.
दर्शकों द्वारा भेजे गए गिफ्ट्स डायमंड्स में बदल जाते हैं.
हर 100 डायमंड = 1 डॉलर की कमाई होगी.
क्रिएटर्स इसे YouTube Studio → Earn Tab से ऑन कर सकते हैं.