Indonesia News: प्यार में न उम्र की सीमा होती है और जन्म का बंधन… ये हमने अक्सर सुना है, लेकिन इस बात का उदाहरण इंडोनेशिया में देखने को मिला है. यहां के पूर्वी जावा प्रांत के पचितान में एक 74 साल के बुजुर्ग ने 24 साल की युवती से शादी की है. इस शादी के लिए बुजुर्ग ने करीब 180,000 डॉलर यानी करीब 1.58 करोड़ रुपए दिए हैं. ये शादी अब चर्चा का विषय बनी हुई है. शादी पर खर्च के लिए नहीं बल्कि आरोप हैं कि शादी करने के बाद बुजुर्ग बिना फोटोग्राफरों को पेमेंट किए ही मौके से फरारा हो गया.
कैसे हुआ मामला का खुलासा?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पूरा मामला तब सामने आया जब बुजुर्ग का शादीशुदा जोड़ा बिना फोटोग्राफर को भुगतान किए ही गायब हो गया. जब फोटोग्राफी कंपनी ने शिकायत की तो पुलिस जांच शुरू हो गई.
दुल्हन को सौंपा 3 अरब का चेक
रिपोर्ट के मुताबिक 1 अक्टूबर को इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत के पैकिटन रीजेंसी में एक भव्य शादी समारोह का आयोजन हुआ. इसमें 74 साल के टरमन ने 24 साल की शेला एरिका से सार्वजनिक रूप से शादी की घोषणा की और दुल्हन की कीमत के रूप में तीन अरब इंडोनेशियाई रुपए का भारी भुगतान किय. एक वायरल ऑनलाइन वीडियो में दिखाया गया कि जब दूल्हे ने तीन अरब रुपए का चेक दुल्हन को सौंपा तो मेहमान खुशी से झूम उठे.
फोन नंबर कर लिया बंद
वहीं, यह भी दावा किया गया कि इस जोड़े ने कथित तौर पर शादी में उपहार लेने के बजाय मेहमानों को 100,000 रुपए (लगभग 500 रुपये) नकद बांटे. हालांकि, समारोह के तुरंत बाद फोटोग्राफी कंपनी ने आरोप लगाया कि नवविवाहित जोड़ा उन्हें भुगतान किए बिना चला गया और अपना फोन नंबर बंद कर लिया.
दुल्हन के घरवालों की बाइक लेकर दूल्हा फरार
ऑनलाइन अफवाहें भी तेजी से फैलीं, जिनमें दावा किया गया कि दूल्हा न केवल कई लोगों को भुगतान करने में विफल रहा, बल्कि दुल्हन के परिवार की मोटरसाइकिल लेकर भी भाग गया. कुछ लोगों ने यह भी अनुमान लगाया कि तीन अरब रुपए का चेक फर्जी था.
रिपोर्ट के मुताबिक ऑनलाइन विवाद के बाद दूल्हे ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया कि दुल्हन के लिए दिया गया पैसा वास्तविक था और चेक इंडोनेशिया के बैंक सेंट्रल एशिया (बीसीए) से था. उसने उन अफवाहों का खंडन किया कि वह शादी करके भाग गया या अपनी नई पत्नी को छोड़ दिया.
