Vistaar NEWS

बलूचिस्तान में एक साथ 12 शहरों पर बलोचों का हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत, पोस्ट छोड़कर भागी पाकिस्तान आर्मी

Baloch Liberation Army attacked Pakistani security forces.

बलूच लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सुरक्षा बलों पर हमला किया.

Attack on Balochistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलोच लिब्रेशन आर्मी ने एक साथ कई शहरों में एक साथ हमला कर दिया. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक इन हमलों में कम से कम 10 पुलिसकर्मियों की मौत हुई है. वहीं पाकिस्तान का दावा है कि जवाबी हमले में 58 लड़ाके भी मारे गए हैं.

पाकिस्तान आर्मी पोस्ट छोड़कर भाग रही

बताया जा रहा है कि बागी बलोचों ने कई थानों और सरकारी भवनों पर कब्जा कर लिया है. बलोचों के अचानक हमला करने पर पाकिस्तानी आर्मी को संभलने का मौका नहीं मिला. जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान आर्मी पोस्ट छोड़कर भाग रही है. ये हमले पाकिस्तानी सुरक्षा बलों और सरकारी भवनों को केंद्र में रखकर किए गए हैं.

ये अटैक राजधानी क्वेटा में सुबह 6 बजे धमाके के साथ किया गया. इसके बाद लगातार गोलीबारी की गई. बताया जा रहा है कि लगभग 2 घंटे तक गोलीबारी होती रही. इस दौरान कई धमाके भी हुए.

BLA ने ‘ऑपरेशन हेरोफ’ नाम दिया

बलोच आर्मी ने इस महले को ‘ऑपरेशन हेरोफ’ नाम दिया है. बलोचों ने क्वेटा के अलावा पसनी, मस्तंग, नुश्की और ग्वादर जिलों में एक साथ हमले किए हैं. हमले की जिम्मेदारी लेते हुए बलोच आर्मी ने कहा है कि उसने पाकिस्तान के सुरक्षा ठिकानों और प्रशासनिक अधिकारियों को निशाना बनाया है.

भारत पर लगाया हमले का आरोप

वहीं बलोच हमले के पीछे पाकिस्तान ने भारत का हाथ बताया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हमले को लेकर बयान जारी किया है. शहबाज शरीफ ने बलोच हमलों के पीछे भारत का हाथ बताया है.

बलूच लिबरेशन आर्मी ने अपने कमांडर-इन-चीफ बशीर जेब बलूच का एक वीडियो मैसेज जारी किया है. इसमें उन्होंने बलूच लोगों से अपने घरों से बाहर आने और पाकिस्तानी सुरक्षा बलों के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष में शामिल होने की अपील की है. इसके साथ ही इस हमले को निर्णायक लड़ाई बताया है.

ये भी पढ़ें: Sunetra Pawar Oath Ceremony: सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी CM, जानिए कौन से विभाग मिले

Exit mobile version