Vistaar NEWS

‘पूरे बांग्लादेश को हिला दूंगा…’, उस्मान हादी के हत्यारे ने वारदात से पहले ही गर्लफ्रेंड को सब बता दिया था

Osman Hadi shooter statement

उस्मान हादी के हत्यारे ने गोली मारने से पहले अपने गर्लफ्रेंड से कहा था कि कल बांग्लादेश हिल जाएगा.

Bangladesh Violence: बांग्लादेश एक बार फिर हिंसा की चपेट में है. गुरुवार से ही यहां पर कई अलग-अलग जगहों पर हिंसा की घटनाएं सामने आई हैं. यह हिंसा कट्टरपंथी और भारत-विरोधी नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद भड़की. उस्मान हादी को गोली मारने वालों की भी पहचान हो गई है. पुलिस एजेंसियों के अनुसार, आरोपी ने हमला करने से पहले अपनी गर्लफ्रेंड से सबकुछ बता दिया था. पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ जारी है. लेकिन मुख्य आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है. जिसकी तलाश की जा रही है.

दरअसल, 12 दिसंबर 2025 को मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों में उस्मान हादी के सिर पर गोली मार दी. जिसके बाद इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर सिंगापुर शिफ्ट कर दिया गया. जहां गुरुवार को हादी की मौत हो गई. जैसे ही मौत की सूचना बांग्लादेश पहुंची, तो ढाका समेत कई जगहों पर लोगों ने प्रदर्शन करते हुए आगजनी कर दी. इस दौरान कई मीडिया संस्थानों, सांस्कृतिक केंद्रों और शेख मुजीबुर रहमान के आवास को आग के हवाले कर दिया.

वारदात से पहले गर्लफ्रेंड से बताया?

उस्मान हादी की मौत के बाद जांच एजेंसियों ने बताया कि इस हमले के पीछे गहरी साजिश के संकेत मिले हैं. इस हत्या में शामिल मुख्य आरोपी फैसल करीम ने वारदात के एक दिन पहले अपनी गर्लफ्रेंड से मुलाकात की थी. इस दौरान उसने कहा था कि कल कुछ ऐसा होने वाला है कि पूरा बांग्लादेश हिल जाएगा. पुलिस अब इस बयान को अहम सबूत मान रही है और यह भी मान रही है कि यह योजना पहले से बनाई गई थी.

ये भी पढ़ेंः अमेरिका ने अपने सैनिकों की मौत का लिया बदला, सीरिया में की एयरस्ट्राइक, ISIS के कई ठिकाने धुंआ-धुंआ

भारत भागने का दावा?

पुलिस के अनुसार इस वारदात में करीब 20 लोगों की संलिप्तता पाई गई है. जिसमें 9 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. इसमें शामिल लोगों में फंडिंग से लेकर हथियारों की व्यवस्था, हमले को अंजाम देना और हमलावरों को सुरक्षित स्थान तक पहुंचाना शामिल है. इसमें एक पूर्व पार्षद भी इस साजिश का मुख्य किरदार बताया जा रहा है. पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी भी की, जिसमें हथियार, मैगजीन और करोड़ों के चेक बरामद हुए हैं. मुख्य आरोपी को लेकर कुछ बांग्लादेशी मीडिया संस्थान दावा कर रहे हैं कि वह भारत भाग गया. लेकिन पुलिस को अभी भागने के कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगे हैं.

Exit mobile version