Bangladesh Tribunal Violence: बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना को सोमवार को ट्रिब्यूनल कोर्ट ने मौत की सजा सुना दी, जिसके बाद कई जगहों पर आगजनी और हिंसा हुई. इस घटना में 2 लोगों की मौत भी हो गई. जबकि कई घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल, स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.
सोमवार को दंगाइयों ने बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के घर को जलाने और गिराने की कोशिश की. वहीं, कुछ लोग शेख हसीना को मौत की सजा मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए मिठाई बांटना शुरू कर दिया. जिसको लेकर दो गुटों में विवाद हो गया. इस विवाद ने एक व्यक्ति की जान ले ली. लोगों को भगाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठियां चलाईं. ताकि स्थिति को नियंत्रण किया जा सके.
ये भी पढ़ेंः फर्राटेदार इंग्लिश में आतंकी उमर का दिल्ली ब्लास्ट से पहले का वीडियो आया सामने, सुसाइड बॉम्बिंग को बताया सही
2 लोगों की हुई मौत
मिली जानकारी के अनुसार, लाठीचार्ज और ईंट-पत्थर फेंकने की झड़प के दौरान कई पुलिसकर्मी और प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं. जिनका इलाज शेर-ए-बंगला मेडिकल कॉलेज अस्पताल में किया जा रहा है. इस दौरान 1 प्रदर्शनकारी की फायरिंग के दौरान गोली लगने से मौत हो गई. जबकि दूसरे व्यक्ति की अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिसकी अज्ञात लोगों ने हत्या की है. वे जुबो दल के नेता बताए जा रहे हैं.
शेख हसीना के समर्थकों पर पुलिस का शिकंजा
शेख हसीना के समर्थक ढाका विश्विविद्यालय के डिप्टी रजिस्ट्रार को भी फैसले के बाद पुलिस ने उठा लिया है. उन्होंने फेसबुक पर लिखा, पुलिस और कुछ लोग आए, वे मुझे ले जाएंगे. जबकि मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मैंने सिर्फ इतना लिखा था कि शेख हसीना वापस आएंगी, जय बंग्ला और ये अपराध नहीं है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बांग्लादेश सरकार पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के समर्थकों को परेशान कर रही है.
