Vistaar NEWS

दावोस में डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाई नरमी, बोले- मैं चाहता हूं यूरोप अच्छा करे, लेकिन…

Donald Trump davos

दावोस में यूरोप को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump On Europe: स्विट्जरलैंड के दावोस में इन दिनों वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की मीटिंग के लिए दुनियाभर से लोग पहुंचे हैं. मीटिंग में दुनिया को टैरिफ की धमकी देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति भी शामिल हैं. उन्होंने बुधवार को अपने स्पीच के दौरान यूरोप को लेकर नरमी दिखाई है. ट्रंप ने कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है और मैं चाहता हूं कि यूरोप अच्छा करे. ट्रंप की इस स्पीच का ट्रांसअटलांटिक संबंधों में तनाव और ग्रीनलैंड को खरीदने की कोशिश पर असर दिखा. सूत्रों की मानें तो जल्द ही डोनाल्ड ट्रंप ‘अमेरिका फर्स्ट’ आधारित नीतियों पर बात करेंगे. इस दौरान वेनेजुएला और ग्रीनलैंड पर भी बात कर सकते हैं.

यूरोप को लेकर क्या बोले डोनाल्ड ट्रंप?

डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में सालाना मीटिंग के दौरान कहा, “मुझे यूरोप से प्यार है और मैं चाहता हूं कि यूरोप अच्छा करे, लेकिन यह सही दिशा में नहीं जा रहा है.” डोनाल्ड ट्रंप आज गुरुवार को डोनाल्ड ट्रंप विदेश नीति के बारे में बात कर सकते हैं.

ग्रीनलैंड को लेकर बोले?

ये भी पढ़ेंः टैरिफ को लेकर धौंस दिखाते रह गए ट्रंप, इधर भारत ने दे दिया तगड़ा झटका, 2 अरब लोगों के लिए बाजार बनाएगी ये डील

सही दिशा में नहीं जा रहा यूरोप: Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “सच कहूं तो, यूरोप की कुछ जगहें अब पहचानने लायक नहीं रहीं. हम इस पर बहस कर सकते हैं, लेकिन कोई बहस की बात ही नहीं है. मैं किसी का अपमान नहीं करना चाहता और यह नहीं कहना चाहता कि मैं इसे पहचानता नहीं हूं और यह कोई अच्छी बात नहीं है. यह बहुत ही बुरी बात है. मुझे यूरोप पसंद है, और मैं चाहता हूं कि यूरोप अच्छा करे, लेकिन यह सही दिशा में नहीं जा रहा है.”

Exit mobile version