Vistaar NEWS

डोनाल्ड ट्रंप का ईरान में प्रदर्शन को दबाने वाले अधिकारियों पर एक्शन, अब लगाए ये प्रतिबंध

iran protests tehran

अमेरिका ने कई ईरानी सुरक्षा अधिकारी और उनसे जुड़े वित्तीय नेटवर्क पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है.

Iran Protest: ईरान में 28 दिसंबर से शुरू हुए प्रदर्शन में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. जहां ईरान प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई कर रहा है तो वहीं अमेरिका प्रदर्शनकारियों के बचाव पक्ष में सामने आया है. अमेरिका कई बार ईरान को चेतावनी भी दे चुका है कि प्रदर्शनकारियों को मारना बंद करें, नहीं तो हम कार्रवाई करेंगे. इसके बावजूद भी ईरान में प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई जारी है. हाल ही में गुरुवार को शांतिपूर्ण प्रदर्शनों को दबाने के आरोप में अमेरिका ने कई ईरानी सुरक्षा अधिकारी और उनसे जुड़े वित्तीय नेटवर्क पर नए प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. अमेरिका ने यह फैसला उस दौरान लिया, जब ईरान के हालत बद से बदतर होते जा रहे हैं और हालात तनाव पूर्ण बने हुए हैं.

ट्रेजरी विभाग ने लगाए आरोप

ये भी पढ़ेंः ईरान में तनाव के बीच फंसे 10 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र, एयरस्पेस बंद, परिजनों ने सुरक्षा को लेकर जताई चिंता

प्रतिबंधित लोगों के साथ व्यापार करने वालों पर भी होगी कार्रवाई

अमेरिका में मौजूद संबंधित लोगों और संस्थानों की संपत्ति को फ्रीज कर दिया है. इसके अलावा अमेरिका ने अपने नागरिकों से किसी भी तरह के व्यापार करने की रोक को सलाह दी है. ट्रेजरी विभाग ने साफ कहा कि अगर कोई भी ऐसे लोगों से व्यापार करता है तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी. बता दें, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ईरान में अब तक करीब 3428 लोगों की जान जा चुकी है. अभी भी हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं.

Exit mobile version