Donald Trump Nobel Prize: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को जिस मेडल की चाहत काफी समय से थी. अब उन्हें वह मेडल मिल गया है. गुरुवार को व्हाइट हाउस में वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरीना माचाडो ने डोनाल्ड ट्रंप को अपना नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल भेंट किया है. इसके बाद व्हाइट हाउस में बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें साफ कहा गया कि डोनाल्ड ट्रंप के रुख में कोई बड़ा बदलाव नहीं माना जाना चाहिए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने बोले, “आज वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो से मिलना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात थी. वह एक अद्भुत महिला हैं जिन्होंने बहुत कुछ सहा है. मारिया ने मेरे द्वारा किए गए कार्यों के लिए मुझे अपना नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान किया. आपसी सम्मान का यह एक अद्भुत उदाहरण है. धन्यवाद मारिया!”
US President Donald Trump posts, "It was my Great Honor to meet María Corina Machado, of Venezuela, today. She is a wonderful woman who has been through so much. María presented me with her Nobel Peace Prize for the work I have done. Such a wonderful gesture of mutual respect.… pic.twitter.com/TG84KGtwgJ
— ANI (@ANI) January 16, 2026
क्या बोलीं मारिया मचाडो?
- वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो ने कहा, “दो सौ साल के इतिहास में, बोलिवर के लोग वाशिंगटन के उत्तराधिकारी को एक मेडल वापस दे रहे हैं. इस मामले में, नोबेल शांति पुरस्कार का मेडल. यह हमारी स्वतंत्रता के साथ उनकी अद्वितीय प्रतिबद्धता की मान्यता के रूप में है.”
- उन्होंने फ्रांसीसी अधिकारी मार्क्विस डी लाफायेट को याद करते हुए कहा कि लाफायेट ने स्पेन के खिलाफ सफल स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करने वाले वेनेजुएला के साइमन बोलिवर को पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन की तस्वीर वाला एक मेडल सौंपा था.
नोबेल समिति ने क्या कहा?
नॉर्वेजियन नोबेल समिति ने डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल देने से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर बयान जारी किया था. जिसमें लिखा, इस प्रतिष्ठित पुरस्कार को रद्द नहीं किया जा सकता है और न ही किसी के साथ शेयर किया जा सकता है. दूसरों को ट्रांसफर भी नहीं किया जा सकता है. इसमें जीतने वाले नाम हमेशा उसके साथ जुड़ा रहेगा, भले ही मेडल किसी और को दे दिया जाए.
