G20 summit PM Modi proposals: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी G-20 समिट में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका जोहान्सबर्ग में पहुंचे. यहां साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा नेउनका स्वागत किया. समिट के पहले सेशन में प्रधानमंत्री ने भाषण दिया. इस दौरान उन्होंने 3 प्रस्ताव पेश किए. इनमें ग्लोबल ट्रेडिशनल नॉलेज रिपॉजिटरी, G20-अफ्रीका स्किल्स मल्टीप्लायर इनिशिएटिव और ड्रग-टेरर नेक्सस का मुकाबला करने पर G20 इनिशिएटिव शामिल हैं.
‘ग्लोबल डेवलपमेंट पैरामीटर्स पर सोचने की जरूरत’
अफ्रीका में हुए G20 समिट में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल डेवलपमेंट पैरामीटर्स पर गहराई से फिर से सोचने की अपील की. पीएम ने कहा, ‘ G20 ने लंबे समय से ग्लोबल फाइनेंस और ग्रोथ को आकार दिया है, लेकिन मौजूदा मॉडल्स ने बड़ी आबादी को रिसोर्स से दूर रखा है और नेचर के बहुत ज्यादा इस्तेमाल को बढ़ावा दिया है, ये चुनौतियां अफ्रीका में बहुत ज्यादा महसूस की जा रही हैं.’
इसके साथ ही पीएम मोदी ने ड्रग-टेरर नेक्सस का मुकाबला करने पर एक डेडिकेटेड G20 इनिशिएटिव का प्रस्ताव रखा. इसका मकसद फाइनेंशियल, गवर्नेंस और सिक्योरिटी टूल्स को एक करना है. यह पहल ट्रैफिकिंग नेटवर्क को रोकने, गैर-कानूनी फाइनेंशियल फ्लो को रोकने और टेररिज्म के लिए एक बड़े फंडिंग सोर्स को कमजोर करने में मदद करेगी.
It is always a delight to meet President Lula. India and Brazil will continue to work closely to boost trade and cultural linkages for the benefit of our people.@LulaOficial pic.twitter.com/9VWbpERHAd
— Narendra Modi (@narendramodi) November 22, 2025
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा को लगाया गले
पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग में दुनियाभर के नेताओं से बात की. उन्होंने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और दुनियाभर के नेताओं से भी मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्राजीली राष्ट्रपति लूला डि सिल्वा को गले लगाया. भारत और ब्राजील दोनों ही देशों पर अमेरिका ने भारी टैरिफ लगाया है.
वैश्विक पारंपरिक ज्ञान भंडार (Global Traditional Knowledge Repository)
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया में ऐसी पारंपरिक ज्ञान-प्रणालियां हैं, जैसे कि प्रकृति के साथ संतुलन बनाए रखने, सांस्कृतिक समरसता बनाए रखने वाले विचार, जिन्हें संरक्षित करना चाहिए. इसलिए उन्होंने एक ‘ज्ञान भंडार’ बनाने की बात की, ताकि ये सदियों पुरानी पारंपरिक बुद्धिमत्ता भविष्य की पीढ़ियों तक सुरक्षित रह सके.
G20-Africa कौशल गुणक पहल
पीएम मोदी का दूसरा प्रस्ताव अफ्रीका पर केंद्रित है. पीएम ने कहा कि G20 देश मिलकर एक स्किल-ट्रेनर मॉडल चलाएं. ट्रेन-द-ट्रेनर्स, जिससे अगले दस सालों में लाखों युवाओं को ट्रेनिंग दी जा सके. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस पहल से अफ्रीका में स्किल्ड ट्रेंनर्स तैयार होंगे, जो स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण दें.
ड्रग-आतंकवाद संयुक्त अभियान
तीसरा प्रस्ताव यह है कि G20 को ड्रग तस्करी और आतंकवाद के बीच जुड़े नेटवर्क का मिलकर मुकाबला करना चाहिए. मोदी ने फेंटेनाइल जैसे सिंथेटिक ड्रग्स की बढ़ते इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की. साथ ही सुझाव दिया कि इस समस्या से निपटने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय अभियान चलाना चाहिए. जिसमें तस्करी, अवैध धन और आतंकवाद के वित्तपोषण को रोका जाए.
