Vistaar NEWS

‘अब समय आ गया है…’, ग्रीनलैंड विवाद पर डोनाल्ड ट्रंप ने दी धमकी, रूस को भी नहीं छोड़ा

Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Trump Greenland Dispute: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ग्रीनलैंड पर अपना सख्त रुख अपनाए हुए हैं. ट्रंप ने पहले ब्रिटेन-फ्रांस समेत 8 यूरोपियन देशों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाया. अब उन्होंने रूस पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि डेनमार्क बीते 20 सालों से ग्रीनलैंड पर रूस के बढ़ते प्रभाव को कम करने में नाकामयाब रहा है. इसी आधार पर ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण लाने की आवश्यकता बताई है.

अब समय आ गया है- डोनाल्ड ट्रंप

यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि NATO ने डेनमार्क को लंबे समय से रूसी खतरे को रोकने की चेतावनी दी थी लेकिन इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि अब समय आ गया है और ये होकर ही रहेगा. ट्रंप के इस पोस्ट को डेनमार्क पर दबाव के तौर पर देखा जा रहा है.

डोनाल्ड ट्रंप ने तर्क दिया है कि अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी के लिए ग्रीनलैंड बहुत जरूरी है. प्रस्तावित ‘गोल्डन डोम’ मिसाइल डिफेंस सिस्टम को बनाने के लिए ग्रीनलैंड की स्थिति अहम है.

1 जून से 25% टैरिफ लगाने का ऐलान

डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध करने वाले 8 यूरोपीय देशों पर 10 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. इन देशों में नॉर्वे, स्वीडन, डेनमार्क, फ्रांस, जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, फिनलैंड और नीदरलैंड शामिल हैं. ट्रंप ने धमकाते हुए कहा कि ग्रीनलैंड खरीदी की डील पूरी नहीं हुई तो 1 जून 2026 से 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस ऐलान का ब्रिटेन, डेनमार्क और फ्रांस ने विरोध जताया है. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैकों ने कहा था कि धमकियों से नहीं डरते हैं.

ये भी पढ़ें: मिडिल ईस्ट में शांति की पहल करेगा भारत, डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी को गाजा पीस बोर्ड में शामिल होने का न्योता दिया

ग्रीनलैंड को क्यों खरीदना चाहता है अमेरिका?

Exit mobile version