Pakistan Imran Khan alive evidence: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की अफवाह के बाद पाकिस्तान में राजनीति गरमा गई है. पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे ने सरकार से इमरान खान के जिंदा होने के सबूत मांगे हैं. इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान (Kasim Khan) ने सोशल मीडिया पर सरकार से खुलकर मांग की है कि यह साबित करें कि उनके पिता जीवित हैं. कासिम ने साथ में यह भी कहा कि पिछले कई हफ्तों से उन्हें किसी से मिलने नहीं दिया गया. ना परिवार, ना वकील, ना पार्टी नेताओं को मिलने दिया गया है.
‘मेरे पिता को डेथ सेल में रखा गया है’
कासिम खान ने आगे कहा, ‘पिता को गिरफ्तार हुए अब 845 दिन हो चुके हैं, लेकिन पिछले लगभग छह हफ्तों से उन्हें रावलपिंडी की जेल में एक डेथ सेल(death cell) में रखा गया है. जहां से किसी को उनकी सेहत या स्थिति का कोई भरोसेमंद अपडेट नहीं मिला है. ना तो जेल प्रशासन ने उनसे मुलाकात की इजाजत दी है, ना फोन कॉल, ना कोर्ट के आदेश मानकर वारिसों को उनके पास जाने दिया गया है. किसी प्रकार का प्रूफ ऑफ लाइफ(proof-of-life) नहीं मिला है.’
‘पिता को अगर कुछ हुआ तो सरकार को जवाब देना होगा’
कासिम ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘सरकार की यह पूरी चुप्पी सुरक्षा प्रोटोकॉल नहीं बल्कि जानबूझकर पैदा की गई रणनीति है. ताकि उनकी पिता की हालत जनता और मीडिया से छिपाई जा सके. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कुछ हुआ तो सरकार और उसके “handlers” कानूनी, नैतिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जवाबदेह होंगे.’
कासिम ने इंटरनेशनल कम्यूनिटी ग्लोबल ह्यूमन राइट्स ऑर्गेनाइजेशन और हर लोकतांत्रिक आवाज से हस्तक्षेप की अपील भी की है.
जेल के बाहर परिवार और समर्थकों का प्रदर्शन
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की हत्या की अफवाह के बाद से ही जेल के बाहर इमरान के परिवार और समर्थकों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इमरान खान की तीनों बहनें, उनके समर्थक और Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) के कार्यकर्ता पिछले कई दिनों से Adiala Jail के बाहर डेरा डाले हुए हैं. समर्थकों का कहना है कि अगर सरकार उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं देती है, तो वे देश भर में बड़े प्रदर्शन करेंगे. कई समर्थकों ने चेतावनी दी है कि अगर कुछ भी गलत हुआ तो इसकी जिम्मेदार सिर्फ सरकार और अधिकारी होंगे. उनकी बहनें पहले ही एक अदालत में याचिका दाखिल कर चुकी हैं. जिसमें जेल प्रशासन और अन्य अधिकारियों के खिलाफ अपील की गई है कि उन्हें इमरान खान से मिलने नहीं दिया जा रहा है.
ये भी पढे़ं: ‘जब-जब जुल्म होगा, तब-तब जिहाद होगा’, महमूद मदनी का सुप्रीम कोर्ट पर भी विवादित बयान
