Vistaar NEWS

व्हिस्की, कपड़े और ज्वेलरी…भारत-ब्रिटेन के बीच FTA डील से क्या-क्या हो जाएगा सस्ता?

FTA signed between india and Uk

पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर

Free Trade Agreement: पीएम मोदी (PM Modi) के ब्रिटेन के दौरे पर पहुंचने के साथ ही भारत के नजरिए से बड़ी खबर आ रही है. पीएम मोदी के लंदन दौरे पर भारत और यूके के बीच फ्री ट्रेड डील (Free Trade Agreement) पर मुहर लग गई है. पीएम मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री किएर स्टार्मर की मुलाकात के दौरान फ्री ट्रेड डील पर हस्ताक्षर हुए हैं. दोनों देशों के बीच रोजगार और निवेश बढ़ने के नजरिये से यह डील काफी महत्वपूर्ण है.

यही नहीं, इस डील में दोनों देशों के लोगों के लिए भी बहुत कुछ है. ब्रिटेन और भारत के बीच फ्री ट्रेड डील होने से कई वस्तुएं सस्ती हो जाएंगी. दवाइयां, इलेक्ट्रॉनिक सामान और फैशन आइटम्स भी इस डील के बाद सस्ते हो जाएंगे. वहीं कुछ चीजों की कीमतें भी बढ़ जाएंगी.

क्या-क्या होगा सस्ता

भारत और ब्रिटेन के बीच फ्री ट्रेड डील होने के बाद जो चीजें सस्ती हो जाएंगी, उनमें इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स, स्‍टील और मेटल, कपड़े, जूते, मरीन प्रोडक्‍ट्स, व्हिस्‍की और ज्‍वेलरी हैं. वहीं कार और बाइक जैसे ऑटो प्रोडक्‍ट्स और एग्रीकल्‍चर प्रोडक्‍ट्स महंगे होने से लोगों की जेब पर इसका असर पड़ सकता है.

रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

दूसरी तरफ, निवेश और रोजगार के नजरिये से भी ये डील काफी महत्वपूर्ण होने जा रही है. साथ ही अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी काफी अहम साबित होगी. इस एग्रीमेंट के बाद नौकरियों की संख्‍या में इजाफा होने के साथ-साथ कारोबार को बढ़ावा मिलेगा. वहीं फ्री ट्रेड एग्रीमेंट के बाद भारतीय कंपनियों को ब्रिटेन में बड़ा बाजार मिलेगा. खास बात यह होगी कि भारतीय कंपनियों को इसके लिए टैरिफ बहुत कम या फिर बिल्कुल भी नहीं देना पड़ेगा. इस डील के बाद भारत को अपने 99 फीसदी एक्सपोर्ट पर ब्रिटेन में टैक्स फ्री एक्सपोर्ट मिलेगा.

ये भी पढ़ें: उप-राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार उतारने के मूड में इंडिया ब्लॉक! ‘नंबर गेम’ में कौन है ‘बीस’?

पीएम मोदी ने क्या कहा

फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर साइन होने के अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, “ब्रिटेन और भारत स्वाभाविक साझेदार हैं. आज हमारे संबंधों में एक ऐतिहासिक दिन है. हमारे दोनों देश मुक्त व्यापार समझौते (FTA) और दोहरे योगदान समझौते (डबल कंट्रीब्यूशन कन्वेंशन) पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. यह अपने आप में भारत और ब्रिटेन की भावी पीढ़ियों के लिए एक बहुत ही मज़बूत मार्ग प्रशस्त करेगा. यह व्यापार और वाणिज्य में एक नया अध्याय जोड़ रहा है.”

Exit mobile version