Vistaar NEWS

ट्रंप के सीजफायर वाले दावे की निकली हवा, पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा, कहा- भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता ठुकराई

ceasefire on ishaq dar

पाकिस्तान ने ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को खारिज किया.

Ishaq Dar On India-Pak: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने वाला दावा एक बार फिर झूठा साबित हुआ है. ट्रंप के मध्यस्थता के दावे को किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने खारिज कर दिया है. अलजजीरा को दिए इंटरव्यू के दौरान इशाक डार ने कबूल किया कि भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता खारिज कर दी.

भारत ने ठुकराया प्रस्ताव- डार

पहली बार पाकिस्तान ने कबूल किया कि भारत ने तीसरे पक्ष की मध्यस्थता ठुकरा दी. कतर में अलजजीरा से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के डिप्टी पीएम और विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा, ‘अमेरिकी मध्यस्थता से हमें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन भारत साफ तौर पर इसे द्विपक्षीय मुद्दा मानता है. हमें द्विपक्षीय वार्ता से भी कोई आपत्ति नहीं है लेकिन बातचीत व्यापक होनी चाहिए. इसमें आतंकवाद, व्यापार, अर्थव्यवस्था और जम्मू कश्मीर समेत सभी मुद्दे शामिल होने चाहिए.’

बातचीत ही आगे बढ़ने का रास्ता

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अमेरिकी की मध्यस्थता पर बात करते हुए डार ने आगे कहा, ‘संयोगवश, 10 मई को सुबह सवा 8 बजे के करीब अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो के जरिए मेरे पार युद्ध विराम का प्रस्ताव आया. मुझे बताया गया कि बहुत जल्द पाकिस्तान और भारत के बीच एक स्वतंत्र जगह पर बातचीत होगी. हालांकि जब 25 जुलाई को वॉशिंगटन में रुबियो के साथ मेरी द्विपक्षीय मुलाकात हुई तो मैंने उनसे पूछा कि बातचीत का क्या हुआ? उन्होंने कहा कि भारत इसे द्विपक्षीय मुद्दा मानता है.’

डार ने शांति का राग अलापते हुए कहा, ‘हम किसी से भीख नहीं मांग रहे, अगर कोई देश बातचीत करना चाहता है तो उसका स्वागत है. हम एक शांतिप्रिय देश हैं. हमारा मानना है कि बातचीत ही आगे बढ़ने का रास्ता है. लेकिन ताली एक हाथ से नहीं बजती.’

BJP ने इशाक डार का बयान किया शेयर

वहीं पाकिस्तानी डिप्टी सीएम इशाक डार के बयान के बाद सियासत गरमा गई है. भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने ट्वीट करके राहुल गांधी पर निशाना साधा है. अमित मालवीय ने इशाक डार के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘राहुल गांधी, ध्यान से सुनिए. पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अल-जजीरा से कहा कि भारत ने किसी भी तीसरे पक्ष की युद्ध विराम मध्यस्थता को अस्वीकार कर दिया है. अब झूठ फैलाना बंद करो.’

ट्रंप के दावे पर करारा तमाचा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सार्वजनिक तौर पर 30 से ज्याादा बार ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की बात कह चुके हैं. पाकिस्तान के डिप्टी पीएम का बयान ट्रंप के उस दावे पर करारा तमाचा है, जिसमें अक्सर वो भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की बात करते हैं.

ये भी पढे़ं: चाइना बॉर्डर पर इंडियन एयरफोर्स करेगी बड़ी एयर एक्सरसाइज, ऑपरेशन सिंदूर के बाद नॉर्थ ईस्ट में बड़ी तैयारी

Exit mobile version