Who Is Nazneen Munni: बांग्लादेश में हिंदूओं पर हमले, हिंसा और हिंसक प्रदर्शनों के बीच जानी-मानी पत्रकार नाजनीन मुन्नी की सुरक्षा खतरे में है. कट्टरपंथियों ने बांग्लादेश के न्यूज चैनल ग्लोबल TV की न्यूज हेड नाजनीन मुन्नी को पद से हटाने की मांग की है. वहीं, ऐसा न करने पर ‘द डेली स्टार’ और ‘प्रथम आलो’ की तरह न्यूज चैनल के ऑफिस को जला देने की धमकी दी है.
न्यूज ऑफिस को जलाने की धमकी
एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट का सदस्य बताने वाले कुछ युवा 21 दिसंबर 2025 को ढाका के तेजगांव स्थित TV चैनल ग्लोबल TV बांग्लादेश के ऑफिस पहुंचे. इन लोगों ने कहा कि अगर नाजनीन मुन्नी को नौकरी से नहीं हटाया गया, तो वे प्रथम आलो और द डेली स्टार की तरह ऑफिस में आग लगा देंगे. कट्टरपंथियों का कहना है कि इस चैनल में उस्मान हादी की मौत का कवरेज ठीक नहीं हुआ था. वहीं, ग्लोबल TV के ऑफिस पहुंचने के मामले में एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट के प्रेसिडेंट रिफत राशिद ने भी माना है कि उनके संगठन का एक सदस्य ऑफिस गया था और इस मामले में एक मेमोरेंडम सौंपा था.
बता दें कि बांग्लादेश की कथित क्रांति में एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट का अहम रोल रहा है, लेकिन अब इसके सदस्य कट्टरपंथी विचार को अपनाकर मीडिया को निशाना बना रहे हैं. इससे पहले 18 दिसंबर 2025 को कट्टरपंथी दंगाइयों ने प्रथम आलो और द डेली स्टार के ऑफिस में हमला कर आग लगा दी थी.
नाजनीन मुन्नी ने क्या बताया?
इस घटना के बारे में नाजनीन मुन्नी ने जानकारी दी कि 21 दिसंबर की शाम जब वह ऑफिस में नहीं थीं. उन्होंने रिपोर्टर्स के साथ एक मीटिंग की. इसके बाद रात 8 बजे के आसपास एक दोस्त से मिलने चली गईं. बाद में 7-8 युवाओं का एक ग्रुप ऑफिस पहुंचा और चैनल के मैनेजिंग डायरेक्टर, अहमद हुसैन से मिला. फिर उन्होंने मुन्नी को हटाने की मांग की और उन पर अवामी लीग समर्थक होने का आरोप लगाया.
ये भी पढ़ें- 20 साल बाद साथ आए उद्धव और राज ठाकरे, BMC चुनाव के लिए गठबंधन का किया ऐलान
नाजनीन मुन्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा- ‘एंटी-डिस्क्रिमिनेशन स्टूडेंट मूवमेंट की सिटी यूनिट के नाम पर 7-8 लोग मेरे ऑफिस आए और धमकी दी कि अगर मैंने नौकरी नहीं छोड़ी, तो वे प्रथम आलो-द डेली स्टार की तरह ऑफिस में आग लगा देंगे.’
कौन है नाजनीन मुन्नी?
नाजनीन मुन्नी बांग्लादेश की जानीमानी पत्रकार हैं. वह वर्तमान में ग्लोबल TV बांग्लादेश में न्यूज हेड के तौर पर काम कर रही हैं. इससे पहले वह DBC न्यूज में असाइनमेंट एडिटर थीं. फेसबुक पर उनके करीब 99 हजार और इंस्टाग्राम पर 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. साल 2024 से पहले वह शेख हसीना सरकार के खिलाफ भी लगातार मुखरता के साथ अपने शो में आवाज उठाती रही हैं.
