Vistaar NEWS

इस शख्स ने Elon Musk से छीना दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज, एक झटके में बढ़े 101 अरब डॉलर

Larry Ellison world's richest man

लैरी एलिसन ने एलन मस्क से आगे निकलकर दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए

World’s Richest Man: दुनिया के सबसे अमीर शख्स का ताज अब बदल चुका है. जिससे टेक जगत में अचानक भूचाल आ गया है. ओरेकल के सह-संस्थापक लैरी एलिसन ने एक ही दिन में 101 अरब डॉलर (करीब 8.5 लाख करोड़ रुपये) की रिकॉर्ड वृद्धि के साथ एलन मस्क को पछाड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का खिताब हासिल कर लिया. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, 81 वर्षीय एलिसन की कुल संपत्ति अब 393 अरब डॉलर (लगभग 32.9 लाख करोड़ रुपये) पहुंच गई है, जबकि मस्क की 385 अरब डॉलर रह गई. यह उछाल ओरेकल के शेयरों में 41% की तूफानी तेजी का नतीजा है, जो AI और क्लाउड बिजनेस की धमाकेदार ग्रोथ पर सवार है.

मस्क का लगभग एक साल पुराना ‘ताज’ अब एलिसन के सिर पर चमक रहा है. इस अभूतपूर्व उछाल ने टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क को पीछे छोड़ते हुए लैरी एलिसन को दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति की कुर्सी पर बिठा दिया.

ओरेकल के शेयरों में 41% की तूफानी तेजी

101 अरब डॉलर की रिकॉर्ड वृद्धि

AI और क्लाउड बिजनेस ने बदला खेल

एलन मस्क की बादशाहत खत्म!

लैरी एलिसन: एक प्रेरणादायक सफर

यह भी पढ़ें: नेपाल के बाद अब फ्रांस में सड़कों पर उतरे लोग, ‘Block Everything’ प्रोटेस्ट बना मैक्रों के लिए चुनौती

एलन मस्क के लिए चुनौतियां

टेस्ला के शेयरों में गिरावट के बावजूद, मस्क के लिए उम्मीद बाकी है. टेस्ला बोर्ड ने उनके लिए एक विशाल पे पैकेज प्रस्तावित किया है, जिसके तहत वे महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करने पर दुनिया के पहले ट्रिलियनेयर बन सकते हैं.

मस्क की कंपनियां, विशेष रूप से स्पेसएक्स और एक्स, अभी भी निवेशकों के बीच लोकप्रिय हैं, लेकिन टेस्ला के शेयरों में स्थिरता की कमी उनकी संपत्ति को प्रभावित कर रही है.

Exit mobile version