Vistaar NEWS

अमेरिका के ड्रेक पैसेज में भूकंप के जोरदार झटके, रिक्टर स्केल पर 7.4 दर्ज की गई तीव्रता, सुनामी का खतरा

Earthquake in America

प्रतीकात्मक तस्वीर

Earthquake in America: शुक्रवार को दुनिया के सबसे तूफानी समुद्री रास्ते ड्रेक पैसेज में एक जबरदस्त भूकंप आया. यह जगह दक्षिण अमेरिका और अंटार्कटिका के बीच है और यहां का मौसम अक्सर तूफानी रहता है. भूकंप इतना ताकतवर था कि शुरुआत में इसकी तीव्रता 8.0 बताई गई, पर बाद में इसे बदलकर 7.4 कर दिया गया. इसका केंद्र धरती से 36 किलोमीटर नीचे था. अभी तक जानमाल के नुकसान का अनुमान नहीं लग पाया है.

सुनामी का खतरा

इस खतरनाक झटके के बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. हालांकि, अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है, पर वैज्ञानिक और अधिकारी दोनों ही पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. उन्हें डर है कि इस भूकंप के बाद और भी छोटे झटके आफ्टरशॉक्स आ सकते हैं, जो हालात को और भी मुश्किल बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला शूटर गिरफ्तार, फरीदाबाद क्राइम ब्रांच ने एनकाउंटर के बाद दबोचा

क्या है ड्रेक पैसेज की कहानी?

ड्रेक पैसेज को ‘तूफानी’ इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह दो बड़ी टेक्टोनिक प्लेटों के मिलने की जगह है. यह इलाका दक्षिण अमेरिकी और अंटार्कटिक टेक्टोनिक प्लेटों के जंक्शन पर स्थित है. जब ये प्लेटें आपस में टकराती हैं या एक-दूसरे से दूर जाती हैं, तो भूकंप आते हैं. इस बार भी यही हुआ है. यही वजह है कि वैज्ञानिक हमेशा इस जगह पर नज़र बनाए रखते हैं.

खबर अपडेट की जा रही है

Exit mobile version