France protest news: नेपाल में फेसबुक और यूट्यूब समेत 26 सोशल मीडिया एप्स बंद करने के सरकार के ऐलान का इस कदर विरोध हुआ कि पीएम केपी शर्मा ओली को अपना पद छोड़ना पड़ गया. वहीं राष्ट्रपति ने भी इस्तीफा दे दिया. नेपाल सरकार के सोशल मीडिया एप्स बंद करने के विरोध में Gen-Z सड़कों पर उतर आए और उन्होंने पीएमओ, सुप्रीम कोर्ट, संसद से लेकर जेलों तक को आग के हवाले कर दिया. वहीं अब नेपाल के बाद फ्रांस में भी सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिख रहा है और वे सड़कों पर उतर आए हैं, जिसे ‘ब्लॉक एवरीथिंग’ नाम दिया गया है.
इमैनुअल मैक्रों ने बीते दिन सेबेस्टियन लेकोर्नू को फ्रांस का नया पीएम नियुक्त किया था. दूसरी ओर, उनके कार्यभार संभालते ही फ्रांस में प्रोटेस्ट शुरू हो गया है. सरकार के खिलाफ लोग पेरिस की सड़कों पर उतर आए हैं और पुलिस पर पथराव कर रहे हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ भी है.
‘ब्लॉक एवरीथिंग’ प्रोटेस्ट शुरू
प्रदर्शनकारियों ने ट्रैफिक को पूरी तरह रोक दिया है. डस्टबीन को आग के हवाले कर दिया है. कई जगहों पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पें हुई हैं. ‘ब्लॉक एवरीथिंग’ के तहत प्रदर्शनकारी हर तरह की गतिविधि को रोकने की कोशिश कर रहे हैं.
#Paris, les manifestants essayent de pénétrer dans la Gare du Nord. La police fait usage de gaz lacrymogène. #streetreporter #france #onbloquetout #10septembre #blocus #bloquonstout #10septembre2025 #blocus #manifestation pic.twitter.com/0YMheEOyRC
— Jules Ravel (@JulesRavel1) September 10, 2025
सरकार की नीतियों से खफा हैं लोग
प्रदर्शनकारी बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सरकार की नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं और अब देखते ही देखते यह प्रदर्शन हिंसक रूप लेता नजर आ रहा है. सरकार के खिलाफ पेरिस की सड़कों पर शुरू हुआ प्रदर्शन नेपाल के हालिया Gen-Z प्रोटेस्ट के एक दिन बाद ही शुरू हुआ है. फिलहाल, फ्रांसीसी सरकार के खिलाफ लोगों का आक्रोश कम होता नजर नहीं आ रहा है. स्थिति अभी तनावपूर्ण बनी हुई है और अगर इस प्रदर्शन पर काबू नहीं पाया गया तो आने वाले दिनों में और इसके और भी बढ़ने की आशंका है.
200 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
अभी तक हिंसक प्रदर्शन करने वाले करीब 200 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फ्रांस की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भीड़ को रोकने के लिए अलग-अलग जगहों पर 80 हजार जवानों की तैनाती की गई है.
ये भी पढ़ें: Nepal Gen-Z Protest: 2 मिलेनियल्स की अगुवाई में लाखों Gen-Z ने भरी हुंकार, नेपाल में सत्ता का हो गया तख्तापलट
नेपाल में पूर्व पीएम की पत्नी की मौत
बता दें कि नेपाल में भी दो दिनों से हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. सरकार ने सोशल मीडिया एप्स पर लगे बैन को हटा दिया है लेकिन फिर भी वहां पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस हिंसक प्रदर्शन में अब तक 22 लोगों की मौत हो गई है. प्रदर्शनकारियों ने संसद को आग के हवाले कर दिया, केपी शर्मा ओली के आवास को आग लगा दी. यहां तक कि पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी की भी इस हिंसा में जान चली गई.
काठमांडू स्थित झलनाथ खनाल के घर पर प्रदर्शनकारियों ने हमला कर दिया था. प्रदर्शनकारियों ने रबी लक्ष्मी को घर के भीतर धक्का देने के बाद आग लगा दी, जिसके बाद वह बुरी तरह झुलस गई थीं. उनको किसी तरह वहां से अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी.
