Vistaar NEWS

वेनेजुएला के बाद पड़ोसी देश मेक्सिको पर डोनाल्ड ट्रंप की नजर, बोले- जमीनी कार्रवाई करेंगे

US Mexico Tension Donald Trump

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

US Strike in Mexico: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के बाद अब मेक्सिको पर जमीनी कार्रवाई शुरू करने की बात कही है. उन्होंने मीडिया में दिए एक इंटरव्यू के दौरान अपनी मंशा जाहिर की है. इस दौरान ट्रंप ने दावा किया अमेरिका ने समुद्री रास्तों पर ड्रग तस्करी में बड़ी सफलता हासिल ही है. अब हमारा फोकस जमीनी मार्गों पर होगा. मेक्सिको पर ड्रग कार्टेल्स का नियंत्रण है. यह बहुत दुखद है कि कार्टेल्स मेक्सिको को चला रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार को रात को दिए इंटरव्यू में कहा, “हम अब ड्रग तस्करों के खिलाफ जमीनी कार्रवाई शुरू करने जा रहे हैं. मेक्सिको की हालत देखकर बहुत दुख होता है कि वहां पर ड्रग तस्करों का राज है. वे हर साल हमारे देश में तीन लाख लोगों की जान ले रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा कि हमने समुद्री रास्ते से आने वाले लगभर 97 प्रतिशत ड्रग्स को रोक दिया है. इसके बाद हम कार्टेल्स के खिलाफ जमीन पर कार्रवाई शुरू करने जा रहे हैं. कार्टेल्स ही मेक्सिको को चला रहा है.

वेनेजुएला पर भी ड्रग तस्करी का लगाया था आरोप

बता दें, मेक्सिको ने हाल ही में हत्याओं में 40 प्रतिशत कमी का आंकड़ा पेश किया था. यह आंकड़ा पेश कर ट्रंप प्रशासन को दिखाना था कि वह अपराध के खिलाफ कितना प्रभावी कदम उठा रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने इससे पहले वेनेजुएला पर भी ड्रग तस्करी का आरोप लगाया था, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए अमेरिका ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलन मादुरो और उनकी पत्नी को गिरफ्तार कर न्यूयॉर्क ले आया.

ये भी पढ़ेंः ईरान में खामेनेई के खिलाफ 50 शहरों में बवाल, एयर स्पेस-इंटरनेट बंद, टेलीफोन की लाइनें काटी, अब तक 45 की मौत

अधीनता और हस्तक्षेप हमें स्वीकार नहीं: मेक्सिको

पिछले सप्ताह मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबॉम ने प्रेसवार्ता कर स्पष्ट किया था कि मेक्सिको सुरक्षा मामलों में अमेरिका का भरपूर साथ देगा. इसके साथ ही यह भी कहा कि ड्रग तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ लड़ाई में अंतरराष्ट्रीय सहयोग जरूरी है. अब मेक्सिको के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भी बयान सामने आया है. इसको लेकर मेक्सिको की राष्ट्रपति ने कहा कि ट्रंप इससे पहले भी कई बार मेक्सिको में अमेरिकी सेना की भूमिका पर सवाल खड़े कर चुके हैं. मेक्सिको ने स्पष्ट किया है कि हम एक स्वतंत्र, स्वायत्त और संप्रभु देश हैं. सहयोग जरूरी है लेकिन अधीनता और हस्तक्षेप हमें स्वीकार नहीं. फिलहाल, अब देखना यह होगा कि अमेरिकी राष्ट्रपति मेक्सिको पर क्या कार्रवाई करते हैं.

Exit mobile version