Vistaar NEWS

नेपाल में खूनी तांडव! पूर्व PM झलनाथ खनाल की पत्नी को घर में बंद कर भीड़ ने लगाई आग, जलने से हुई मौत

Former Nepal PM Jhala Nath Khanal's wife dies

नेपाल के पूर्व पीेएम की पत्नी को भीड़ ने जिंदा जलाया

Nepal Protests: नेपाल की राजधानी काठमांडू में चल रहे हिंसक प्रदर्शन ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. इस बवाल में न केवल पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल की पत्नी रबी लक्ष्मी चित्रकार (Rabi Laxmi Chitrakar) की मौत हुई, बल्कि एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (DSP) की भी हत्या कर दी गई. कथित तौर पर डीएसपी ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश दिया था. इसके अलावा, कई मंत्रियों को गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा.

क्या हुआ था?

काठमांडू के दल्लू इलाके में प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री झलनाथ खनाल के घर पर हमला किया. परिवार के मुताबिक, गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने रबी लक्ष्मी को घर के अंदर धकेलकर आग लगा दी. गंभीर रूप से झुलसी रबी लक्ष्मी को कृतिपुर बर्न हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. दूसरी ओर, प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पें हुईं.

इस दौरान कथित तौर पर डीएसपी ने गोली चलाने का आदेश दिया था. इसके बाद भीड़ ने डीएसपी को पकड़कर मार डाला. इसके अलावा, कई मंत्रियों को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया और उन्हें सड़कों पर दौड़ाया.

यह भी पढ़ें: न तालिबान जैसा कोई ग्रुप, न तो कोई प्रभावी चेहरा…ओली के इस्तीफे के बाद अब कैसे चलेगा नेपाल का सिस्टम?

क्यों भड़की हिंसा?

ये प्रदर्शन जनरेशन-जेड के नेतृत्व में हो रहे हैं, जो सरकार और केपी शर्मा ओली के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. प्रदर्शनकारी सरकार के भ्रष्टाचार और हाल ही में सोशल मीडिया पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ आवाज उठा रहे थे. हालांकि सरकार ने सोशल मीडिया बैन हटा लिया, लेकिन गुस्सा कम नहीं हुआ. दो दिन के प्रदर्शनों में 22 लोगों की मौत हो चुकी है और 300 से ज्यादा घायल हैं. प्रदर्शनकारियों ने कई नेताओं के घरों, दफ्तरों और वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

नेपाल में क्या है माहौल?

नेपाल में तनाव लगातार बढ़ रहा है. लोग सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. कुछ जगहों पर कर्फ्यू लगाया गया है और सेना को भी तैनात किया गया है. जनता का गुस्सा अब हिंसक रूप ले चुका है, जिससे हालात और बिगड़ रहे हैं. हालांकि, प्रदर्शन बढ़ते देखकर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन फिर भी युवा शांत होते दिखाई नहीं दे रहे हैं.

Exit mobile version