Vistaar NEWS

Iran के सबसे सुरक्षित फोर्दो समेत वो 3 न्यूक्लियर प्लांट, जहां अमेरिका ने बरसाए बम, जानें उनकी हर डिटेल

iran_nuclear_plant

ईरान का फोर्डो एनरिचमेंट प्लांट

Israel Iran War: ईरान और इजरायल युद्ध के बीच अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी कर दी है. ईरान के जिन तीन न्यूक्लियर साइट्स पर अटैक हुआ है उनके नाम फोर्दो, नतांज और एस्फहान हैं. इन तीनों में फोर्दो काफी अहम है. यह ईरान का सबसे सुरक्षित प्लांट माना जाता है. अमेरिका ने बी-2 बॉम्बर्स विमानों के जरिए ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बमबारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बताया है कि फोर्दो पर विमान ने बमों का पूरा पेलोड गिराया गया है.

इन तीन प्लांटों पर बम बारी

फोर्डो एनरिचमेंट प्लांट

नतांज-एटॉमिक फैसिलिटी सेंटर

एस्फाहान- परमाणु टेक्नोलॉजी सेंटर

ये भी पढ़ें- इजरायल-ईरान युद्ध में अमेरिका की एंट्री, Iran के तीन परमाणु ठिकानों पर हमला, ट्रंप की दो टूक- या तो शांति होगी या फिर विनाश…

फोर्दो परमाणु स्थल

फोर्दो तेहरान से करीब 100 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में और कोम के विपरीत दिशा में है, जो ईरान का सबसे सुरक्षित परमाणु स्थल है. यह ईरान की सबसे गुप्त और अत्यधिक सुरक्षित परमाणु सुविधा है, जो एक पहाड़ के नीचे गहराई में दबी हुई है.

हाल ही में फोर्दो न्यूक्लियर साइट की सैटेलाइट तस्वीरें भी सामने आई थीं, जिसमें पहाड़ों के एक समूह में बनी हुई पांच सुरंगें नजर आ रही थी. इसके अलावा एक बड़ा सहायक ढांचा और एक विस्तृत सुरक्षा घेरा भी नजर आया था. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने हमले के बाद लिखा- ‘फोर्दो तबाह हो गया.’ अब तक ईरान की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है.

नातांज न्यूक्लियर साइट

नातांज न्यूक्लियर साइट ईरान के इस्फहान प्रांत में नतांज शहर के पास स्थित है. नातांज में दो संवर्धन संयंत्रों सहित सुविधाएं हैं: विशाल, भूमिगत ईंधन संवर्धन संयंत्र और ऊपर-जमीन पायलट ईंधन संवर्धन संयंत्र.

नातांज न्यूक्लियर साइट को व्यावसायिक पैमाने पर संवर्धन के लिए बनाया गया था, जिसमें 50,000 सेंट्रीफ्यूज रखे जा सकते थे.

एस्फाहान- परमाणु टेक्नोलॉजी सेंटर

एस्फाहान ईरान का एक बड़ा परमाणु टेक्नोलॉजी सेंटर है. इसमें फ्यूल प्लेट फैब्रिकेशन प्लांट और यूरेनियम सुविधा शामिल है, जो यूरेनियम को यूरेनियम हेक्साफ्लोराइड में संसाधित कर सकती है. इस सेंट्रीफ्यूज में डाला जाता है.

IAEA ने बताया कि एस्फहान में सेंट्रीफ्यूज पार्ट्स बनाने के लिए मशीनें हैं.

Exit mobile version