P&G Pakistan Exit News: पाकिस्तान एक तरफ जहां आतंक की फैक्ट्री चला रहा है, वहीं दूसरी ओर बहुराष्ट्रीय कंपनियां वहां से अपना कारोबार समेट रही हैं. इसके कारण वहां की जनता रोजमर्रा के सामानों के लिए तरस रही है. मल्टीनेशनल कंपनी(MNC) प्रॉक्टर एंड गैंबल(P&G) ने पाकिस्तान से शट डाउन करने का फैसला किया है. कंपनी पाकिस्तान से अपनी स्थानीय मैन्युफैक्चिरिंग और कॉमर्शियल एक्टिविटीज बंद कर रही है. इसके पहले भी पाकिस्तान से कई बड़ी कंपनियों ने वहां से व्यापार को कम किया है.
खुद की दुर्दशा और मुस्लिम देशों को लीड करने का ख्वाब
पाकिस्तान में जहां एक ओर P&G जैसी एमएनसी देश छोड़कर जा रही है, वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान 57 मुस्लिम देशों को लीड करने का ख्वाब देख रहा है. पाकिस्तान में लोगों को ढंग के शैम्पू, साबुन और रेजर नहीं मिल रहे हैं और वहां की निकम्मी सरकार आतंकियों को संरक्षण देने में संशाधनों को बर्बाद कर रही है.
पाकिस्तान में अब घटिया किस्म के सामान मिलेंगे!
प्रॉक्टर एंड गैंबल(P&G) ने 1991 में पाकिस्तान में अपना कारोबार शुरू किया था. अपने बेहतरीन उत्पादों के कारण कंपनी पाकिस्तान टॉप कंज्यूमर कंपनियों में से एक बन गई. लोगों को रोजमर्रा में काम आने वाले किफायती और बेहतरीन क्वालिटी वाले प्रोडक्ट मिलने लगे. पैपर्स, एरियल, पैंटीन और सेफगार्ड जैसे ब्रांड वहां के घरों में आम हो गए थे, लेकिन अब कंपनी के देश से निकलने के बाद यहां के लोगों को रोज के सामानों के लिए भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही है.
सोशल मीडिया पर रो रहे पाकिस्तान के लोग?
सोशल मीडिया पर लोग रोज इस्तेमाल में होने वाले उत्पादों के नाम मिलने की शिकायत कर रहे हैं. कुछ लोगों ने ये भी आरोप लगाया कि चीनी उत्पादों के कारण क्वालिटी के सामानों को खत्म कर दिया है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि P&G को पाकिस्तान नहीं छोड़ना चाहिए. क्या अब एरियल और विक्स जैसे उत्पादों को भी पाकिस्तान को बाहर से मंगाना पड़ेगा.
ये भी पढे़ं: Farrukhabad Blast: फर्रुखाबाद के कोचिंग सेंटर में भीषण विस्फोट, कई मीटर दूर गिरा मलबा, 2 की मौत
