Asif Ali Zardari On Operation Sindoor: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे. इसके बाद भारत ने कड़ा एक्शन लेते हुए 6-7 मई की रात को पाकिस्तान की सीमा में स्थित आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. भारत सरकार ने इसे आधिकारिक रूप से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया. पाक की ओर से सीजफायर के ऐलान के बाद भारत इस पर राजी हुआ था, लेकिन पाक सरकार ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसे किसी भी अभियान को नकारती रही. अब उसके ही राष्ट्रपति आसफ अली जरदारी ने इसे कबूल कर लिया है.
‘बंकरों में छिपने को मजबूर थे’
पाकिस्तान में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति जरदारी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बारे में बात की. उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान मेरे प्रतिनिधि ने मुझसे कहा कि जंग शुरू हो चुकी है, सर बंकर में चलना चाहिए. जरदारी ने आगे बताया कि प्रतिनिधि को जवाब देते हुए कहा- हम जंग के मैदान के लिए खुद तैयार हैं. हम अपनी जान की कुर्बानी देने के लिए भी तैयार हैं.
अपने संबोधन के दौरान आसिफ अली जरदारी ने साफ कहा कि पाक आर्मी के कई बड़े अफसर बंकर में चले गए थे. मेरे प्रतिनिधि ने कहा था कि सर वो जंग शुरू हो गई है. जंग की भविष्यवाणी के बारे में जरदारी ने कार्यक्रम के दौरान कहा कि वैसे तो मैंने उसे चार दिन पहले ही बोला था कि युद्ध होने वाला है. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान आर्मी चीफ आसिम मुनीर भी नजर नहीं आए.
पाक राष्ट्रपति की गीदड़भभकी
इस कार्यक्रम के दौरान भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा पाक राष्ट्रपति जरदारी ने कहा कि रोटी होगी…गोली होगी…हम गोलियां मारेंगे…तुम क्या गोले मारोगे. पहलगाम आतंकी हमला पाक प्रायोजित था, जिसे पर भारत ने कड़ा एक्शन लिया. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से पाकिस्तान के एयर स्पेस में घुसकर धूल चटा दी. भारत सरकार ने साफ कहा कि अभी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ खत्म नहीं हुआ है, ये जारी है.
