Russia Earthquake: रूस में अचानक धरती ने ऐसा धक्का मारा कि पूरा इलाका सिहर उठा. रूस के सुदूर पूर्वी छोर पर बसा ज्वालामुखी-भूकंप वाला ‘हॉटस्पॉट’ कामचटका प्रायद्वीप में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर 7.4 की तीव्रता मापी गई. समुद्र की सतह से महज 39 किलोमीटर नीचे इसका केंद्र था. इस बीच रूसी प्रशासन ने सुनामी की चेतावनी जारी की है.
ये कोई मामूली हादसा नहीं, बल्कि ‘रिंग ऑफ फायर’ का नया तमाचा है. ये वो घातक घेरा है जहां पृथ्वी की प्लेटें आपस में टकराती हैं और दुनिया के 80% भूकंप यहीं जन्म लेते हैं. कामचटका तो इसका ‘गेटवे’ है. यहां ज्वालामुखियां लावा उगलती रहती हैं.
अमेरिका और चीन ने भी जारी की चेतावनी
भूकंप के साथ ही पैसिफिक सुनामी वार्निंग सिस्टम ने अलर्ट बजा दिया है. लोगों को समुद्र के किराने से दूर रहने के लिए कहा गया है. वहीं अमेरिका और चीन ने भी चेतावनी जारी की है. अभी तक कोई बड़ी तबाही या जान-माल की हानि की खबर नहीं, लेकिन ये इलाका इतना सुनसान है कि पूरी तस्वीर आने में वक्त लगेगा.
इससे पहले जुलाई में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया था. तब कामचटका में 5-6 मीटर ऊंची लहरें उठने लगी थी. वैज्ञानिक कहते हैं, ये जुलाई वाले का आफ्टरशॉक हो सकता है, क्योंकि प्लेटें अभी भी ‘बेचैन’ हैं. 1952 में भी यहीं 9.0 का भूकंप आया था, जिसके बाद सुनामी से भारी तबाही मचाई.
खबर अपडेट की जा रही है…
