Vistaar NEWS

‘रूस से भारत ने तेल खरीदना बंद नहीं किया तो…’, डोनाल्ड ट्रंप ने फिर दी धमकी

Trump health

डोनाल्ड ट्रंप(File Photo)

Donald Trump On Russian Oil: अमेरिकी के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत को धमकी दी है. ट्रंप ने टैरिफ बढ़ाने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही दोहराया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे वादा किया है कि वे रूस से तेल खरीदना बंद कर देंगे. वहीं, भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप से पीएम मोदी की किसी बातचीत की जानकारी नहीं है.

‘भारी टैरिफ देना जारी रखेंगे’

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों से बात करने के दौरान कहा कि उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) मुझसे कहा, ‘भारत, रूस से कच्चा तेल नहीं खरीदेगा लेकिन वे ऐसा करते हैं तो भारी टैरिफ का सामना करना होगा’ जब पत्रकारों ने ट्रंप से इस बारे में कोई बातचीत ना होने का जिक्र किया तो उन्होंने कहा कि यदि वे ऐसा कहना चाहते हैं तो उन्हें भारी टैरिफ देना जारी रखेंगे और वे ऐसा करना नहीं चाहेंगे.

पहले भी कर चुके हैं दावा

डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से 17 अक्टूबर को मुलाकात की थी. इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया था, उन्होंने कहा कि भारत अब रूसी तेल नहीं खरीदेगा. पहले तेल के आयात को कम कर दिया गया है. उन्होंने आगे कहा था कि मैं पहले भारत की तेल खरीदी को लेकर खुश नहीं था. उन्होंने (पीएम नरेंद्र मोदी) मुझे आश्वासन दिया कि वे रूस से तेल नहीं खरीदेंगे. हालांकि इस बारे में अब तक भारत सरकार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें: “अमेरिकियों के लिए है अमेरिका”, भारत विरोधी टिप्पणी करने वाले फ्लोरिडा के नेता पर परिषद का ‘सर्जिकल स्ट्राइक’, हुए प्रतिबंधित

विदेश मंत्रालय ने बातचीत की संभावना को नकारा

भारत के विदेश मंत्रालय ने डोनाल्ड ट्रंप के दावे को खारिज कर दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने गुरुवार (14 अक्टूबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले दिनों ट्रंप और पीएम मोदी के बीच किसी भी बातचीत की जानकारी नहीं है. हालांकि दोनों देशों के बीच ऊर्जा संबंधों को लेकर बातचीत चल रही है.

Exit mobile version