Vistaar NEWS

उस्मान हादी की मौत के बाद जल उठा बांग्लादेश, अवामी लीग का फूंका दफ्तर, यूनुस ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग

Sharif Usman Hadi Singapore death Bangladesh protests violence

शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बांग्लादेश में भड़की हिंसा

Bangladesh News: बंग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क चुकी है. यह हिंसा बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सत्ता के खिलाफ मुख्य भूमिका निभाने वाले और भारत के खिलाफ हमेशा तीखी बयानवाजी को लेकर सुर्खियों पर रहने वाले शरीफ उस्मान हादी की गुरुवार को सिंगापुर में हुई मौत के बाद भड़की. उनकी मौत के बाद ढाका समेत कई जगहों पर विरोध शुरू हुआ और देखते ही देखते तोड़फोड़ और आगजनी तक पहुंच गया. इस दौरान आगजनी में अवामी लीग का दफ्तर भी फूंक दिया गया.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, ढाका में दो समाचार पत्रों के कार्यालयों में आग लगा दी गई है. जिसमें डेली स्टार और प्रोथोम आलो समाचार पत्र शामिल हैं. बांग्लादेश में बढ़ती हिंसा को लेकर अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने ढाका में हाई लेवल मीटिंग बुलाई है.

कैसे शुरू हुई हिंसा?

जानकारी के अनुसार, जैसे ही सिंगापुर में उस्मान हादी की मौत की खबर बांग्लादेश पहुंची तो हजारों की तादात में लोग घरों से बाहर निकलकर ढाका के शाहबाद चौराहे पर एकत्रित हो गए. देखते ही देखते भीड़ काफी बढ़ गई और कुछ लोगों ने चौराहे पर जाम लगा दिया. पुलिस प्रशासन ने काफी रोकने का प्रयास किया लेकिन बढ़ती भीड़ के सामने कुछ कर नहीं सके. कुछ ही देर में भीड़ ने हिंसा का रूप ले लिया. जिसके बाद कई जगहों पर आगजनी और तोड़फोड़ की घटना सामने आई. फिलहाल अभी भी स्थिति खराब बनी हुई है.

ये भी पढ़ेंः लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी VB-G RAM G बिल पास, आधी रात प्रोटेस्ट पर बैठे विपक्षी सांसद, किया वॉकआउट

12 दिसंबर को सिर में मारी गई थी गोली

उस्मान हादी को 12 दिसंबर को ढाका के बिजॉयनगर इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान अज्ञात हमलावरों ने सिर में गोली मार दी. इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत में कोई सुधार नहीं होने पर उन्हें सिंगापुर इलाज के लिए ले जाया गया, जहां गुरुवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. उस्मान हादी की मौत पर यूनुस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इसके साथ ही आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. हादी के परिवार की जिम्मेदारी भी सरकार उठाएगी. यूनुस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है.

Exit mobile version