Nepal Prime Minister: नेपाल में जेन-जी प्रदर्शन के बीच अंतरिम सरकार को लेकर सहमति बन गई. सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बन गई हैं. कार्की को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने शुक्रवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई. वे नेपाल की पहली अंतरिम महिला पीएम बन गई हैं. फिलहाल किसी और मंत्री नहीं बनाया गया है और राष्ट्रपति ने कहा है कि अगले 6 महीने के भीतर संसद में चुनाव कराए जाएंगे.
BHU से की मास्टर्स की डिग्री
सुशीला कार्की का जन्म 7 जून 1952 को नेपाल के विराटनगर में हुआ था. उन्होंने वाराणसी के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में मास्टर्स की डिग्री पूरी की. इसके बाद उन्होंने नेपाल की राजधानी काठमांडू के त्रिभुवन नारायण विश्वविद्यालय से लॉ की डिग्री की. उनकी शादी दुर्गा प्रसाद सुबेदी से हुई है जो नेपाल कांग्रेस से जुड़े रहे. साल 2016 में वे देश की पहली महिला चीफ जस्टिस बनीं.
शांति बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती
फिलहाल, जेन-जी ने नेपाल की अंतरिम सरकार में शामिल होने से मना कर दिया है लेकिन सुशीला कार्की के लिए शांति सबसे बड़ा मुद्दा होगा. उनके सामने जेनरेशन जेड, अलग-अलग दलों के राजनेताओं के अस्पष्ट एवं विरोधी रुख और टेक्नोक्रेट साधना अहम चुनौती है. अगले 6 महीने में चुनाव होने वाले हैं, जिसमें जीतकर वापसी करना भी किसी चुनौती से कम नहीं है. इसके साथ ही निष्पक्ष चुनाव कराना और जनता को विश्वास दिलाना भी अहम बात है. भारत और चीन के साथ संबंध और समन्वय रखना भी जरूरी है.
ये भी पढ़ें: बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग, गोल्डी बरार गैंग ने ली जिम्मेदारी
नेपाल में अब तक 51 लोगों की हुई मौत
नेपाल सरकार ने कुछ दिनों पहले कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पूरी तरह बैन लगा दिया था. इसके बाद जेन-जी सड़कों पर उतर गए थे. सरकार के फैसले के विरोध में प्रदर्शन करने लगे. इसके बाद विरोध प्रदर्शन बढ़ते देख नेपाल सरकार ने बैन हटा दिया लेकिन विरोध प्रदर्शन ने आंदोलन का रूप ले लिया. उग्र भीड़ ने संसद भवन समेत कई सरकारी इमारतों को आग लगा दी थी. इसके बाद पीएम केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया था. अब तक उग्र प्रदर्शन में 51 लोगों की जान जा चुकी है.
