US Iran Conflict: अमेरिका और ईरान के बीच तनाव जारी है. यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप अब वॉर मोड में नजर आ रहे हैं. अब अमेरिका ने अपने नागरिकों के लिए आदेश जारी किया है. अमेरिकी नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने के लिए कहा है. इस आपातकालीन आदेश से पूरी दुनिया में हलचल आ गई है.
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने जारी किया आदेश
अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने 12 जनवरी 2026 को एक आपातकालीन आदेश जारी किया. इसमें यूएस और ईरान की दोहरी नागरिकता वाले लोगों को ईरानी पासपोर्ट पर ही ईरान से बाहर निकलना होगा. ईरानी सरकार दोहरी नागरिकता को मान्यता नहीं देती है.
आदेश में आगे कहा गया कि यूएस और ईरान की दोहरी नागरिकता वाले लोगों को सिर्फ़ ईरानी नागरिक माना जाएगा. ईरान में अमेरिकी नागरिकों से पूछताछ, गिरफ्तारी और हिरासत में लिए जाने का काफ़ी खतरा है.
यूएस पासपोर्ट रखना हिरासत के लिए काफी
अमेरिकी नागरिकों को हिदायत देते हुए कहा कि यूएस पासपोर्ट दिखाना या यूनाइटेड स्टेट्स से कनेक्शन दिखाना ही ईरानी अधिकारियों के लिए किसी को हिरासत में लेने के लिए काफ़ी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: ट्रंप ने फोड़ा एक और टैरिफ बम, ईरान के साथ बिजनेस करने वाले देशों पर लगाया 25% टैरिफ
यूएस और ईरान के बीच विवाद क्यों बढ़ रहा?
- ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन चल रहे हैं, जिसमें 500 लोगों की मौत हो चुकी है और 10 हजार से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है.
- इन प्रदर्शनों पर अमेरिका की पैनी नजर है. यूएस की ओर से चेतावनी भरे लहजे में कहा गया है कि प्रदर्शन को दबाने के लिए सैन्य हस्तक्षेप होता है तो अमेरिका के द्वारा सैन्य कार्रवाई की जाएगी.
- अमेरिका, ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर सख्त रुख अपनाता रहा है. ईरान को परमाणु कार्यक्रम बंद करने के लिए कहता रहा है.
- यूएस ने ईरान से बिजनेस करने वाले देशों पर 25 फीसदी टैरिफ लगा दिया है. इसका असर दुनियाभर पर देखने को मिलेगा.
