US Tariff: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने टैरिफ के फायदे गिनाए हैं और इसकी आलोचना करने वालों को मूर्ख बताया है. इसके अलावा हर अमेरिकी नागरिक को टैरिफ रेवेन्यू से 2000 डॉलर भी देने का वादा किया है. ट्रंप ने यह जानकारी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है.
अमेरिका के टैरिफ लगाने के फैसले को लेकर दुनिया भर में इसकी आलोचना हुई थी. जिसके बाद अमेरिका में भी इसका विरोध देखने को मिला. डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी टैरिफ नीति का बचाव करते हुए इसके फायदे गिनाए हैं. उन्होंने कहा कि टैरिफ की वजह से अमेरिका दुनिया का सबसे समृद्ध और सम्मानित देश बन गया है.
टैरिफ से अर्थव्यवस्था काफी मजबूत
डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ सोशल’ पर टैरिफ को लेकर एक पोस्ट किया. जिसमें लिखा, जो लोग टैरिफ के खिलाफ बोल रहे हैं, वे “मूर्ख” हैं. ट्रंप के अनुसार टैरिफ नीति के चलते अमेरिकी अर्थव्यवस्था काफी मजबूत हुई है, मुद्रास्फीति बेहद कम है और स्टॉक मार्केट ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंचा है.
अमेरिका को ट्रिलियन डॉलर की कमाईः ट्रंप
ट्रंप ने यह भी दावा किया है कि टैरिफ से अमेरिका को ट्रिलियन डॉलर की कमाई हो रही है. सरकार जल्द ही इसकी मदद से कर्ज चुकाना शुरू करेगी. इसके साथ ही उन्होंने टैरिफ के कई फायदे गिनाए हैं.
डिविडेंट के रूप में मिलेंगे 2000 डॉलर
ट्रंप के अनुसार, टैरिफ से देश में रिकॉर्ड निवेश हो रहा है और हर जगह नए रोजगार के अवसर खुल रहे हैं. टैरिफ की आय से हर नागरिकों (केवल उच्च श्रेणी वालों को छोड़कर) 2000 डॉलर डिविडेंट के रूप में दिए जाएंगे. हालांकि, इसका भुगतान किस माध्यम से किया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी है.
