Vistaar NEWS

पुतिन के घर के पास गिरे 91 ड्रोन! जेलेंस्की ने दावे को बताया ‘झूठा’, शांति समझौते पर कैसे बनेगी बात?

Russia-Ukraine President

रूस यूक्रेन के राष्ट्रपति (फाइल फोटो)

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच अभी युद्ध थमा नहीं है कि सोमवार को रूस ने दावा किया कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आवास पर यूक्रेन ने बड़े पैमाने पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की, जिसे रूसी एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया. दोनों देशों के बीच शांति समझौते को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी बातचीत कर चुके हैं, शांति समझौते की बातचीत के बाद हुए हमले को लेकर डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताई है. हालांकि यूक्रेन ने इसे पूरी तरह नकार दिया है. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने इसे रूस की ओर से ‘झूठ का एक और दौर’ बताया है. फिलहाल, इन दावों को लेकर दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया है.

रूस ने दावा किया कि इस हमले में कुल 91 ड्रोन इस्तेमाल किए गए. वहीं यूक्रेन ने साफ कहा कि रूस द्वारा ऐसा बयान शांति वार्ता को कमजोर करने के लिए दिया जा रहा है. जब अमेरिका को लगा कि एक-दूसरे पर लगा रहे आरोपों के बीच मामला बिगड़ता ही जा रहा है तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बात चीत की. ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बात हुई है. इस दौरान उन्होंने कथित ड्रोन हमले की जानकारी दी है. इस सूचना के बाद ट्रंप ने नाराजगी जताई है, साथ ही यह भी माना है कि रूस द्वारा किया जा रहा दावा गलत भी हो सकता है.

क्या बोले ट्रंप?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “अगर यह घटना सच साबित होती है तो इससे एक बार फिर तनाव बढ़ सकता है. उन्होंने कहा कि एक बात युद्ध के दौरान हमला करने की होती है दूसरी बात किसी नेता के घर पर हमला करने की लेकिन यह दोनों ऐसा करने के लिए सही नहीं है. इसके लिए पुतिन से दो बार फोन पर बातचीत की है, जबकि एक दिन पहले ही यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की थी. इस दौरान मुलाकात काफी सकारात्मक रही.”

ये भी पढ़ेंः आसिम मुनीर की फिर बढ़ी टेंशन, तालिबान और पाकिस्तान के उलेमाओं ने मिलाया हाथ! की भारत की तारीफ

दोनों देशों के बीच बढ़ा तनाव

कथित ड्रोन हमले के बाद रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अपने सैन्य बलों को यूक्रेन के जापोरिजिया इलाके पर पूरा नियंत्रण हासिल करने के अभियान को तेज करने का निर्देश दिया है. साथ ही कहा कि यूक्रेन अपने सैनिकों को डोनबास इलाकों से हटा लें. एक ओर जहां रूस-यूक्रेन के बीच शांतिवार्ता चल रही थी. उस दौरान कथित ड्रोन हमले ने तनाव को बढ़ा दिया. अब देखना यह होगा कि दोनों देश आपस में ही शांति से निपटा लेते हैं या इसे और आगे बढ़ाएंगे.

Exit mobile version