Vistaar NEWS

दवाओं के बाद विदेशी फिल्मों पर भी 100% टैरिफ, ट्रंप के फैसले का भारतीय सिनेमा पर क्या असर होगा?

Donald Trump

डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump New Tariff: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से टैरिफ लगाने की घोषणा की है. इस बार ट्रंप ने विदेशी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. ट्रंप का कहना है कि दूसरे देशों ने हॉलीवुड का व्यापार ऐसे छीन लिया है जैसे छोटे बच्चों से कोई टॉफी छीन लेता है. उन्होंने कहा कि हमें ‘मेड इन अमेरिका’ फिल्में चाहिए. उन्होंने इसे आर्थिक के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया.

भारतीय सिनेमा पर पड़ेगा असर

साल 2024 में भारतीय फिल्मों ने यूएस में 693 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फिल्म कल्कि 2898 ने यहां लगभग 155 करोड़ और पुष्पा-2 ने करीब 126 करोड़ की कमाई की थी. अमेरिका, भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े मार्केट में से एक है. यहां बड़ी संख्या में भारतीय मूल के नागरिक रहते हैं. ट्रंप के ऐलान के बाद नेटफ्लिक्स के शेयर 1.4 फीसदी और वॉर्नर ब्रदर्स के शेयर में 0.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. हालांकि, अभी तारीख का ऐलान नहीं हुआ है कि कब से टैरिफ लागू किया जाएगा.

अमेरिका में फिल्म प्रोडक्शन में 26 फीसदी की गिरावट

फिलहाल विदेशी फिल्मों पर टैरिफ किस तरह लगाया जाएगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है. हॉलीवुड की अधिकतर फिल्मों की शूटिंग देश से बाहर हो रही है. ब्रिटेन और कनाडा में फिल्मों की शूटिंग को तवज्जो दी जाती है, क्योंकि ये देश टैक्स छूट देते हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार का साल 2021 के मुकाबले 2023 में फिल्मों के प्रोडक्शन में 26 फीसदी की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें: ‘तबाह एयरबेस और जले हुए हैंगर जीत लग रहे तो मानने दीजिए’, UNGA में भारत ने पाक को लताड़ा

कल से विदेशी फार्मा प्रोडक्ट पर 100 फीसदी टैरिफ

ट्रंप ने 26 सितंबर को विदेशी फार्मा प्रोडक्ट पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया था. ये टैरिफ 1 अक्तूबर से लागू होगा. इसके साथ ही कैचिन कैबिनेट, बाथरूम वैनिटी पर 50 फीसदी टैरिफ, विदेश फर्नीचरों पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है.

Exit mobile version