Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित किया. ट्रंप ने वही पुराना राग यूएन में अलापा है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि हमने भारत-पाकिस्तान और इजरायल-ईरान समेत 7 युद्धों को सात महीनों में खत्म कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि ये काम संयुक्त राष्ट्र करता लेकिन मुझे इसे करना पड़ा. इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन युद्ध के लिए भारत-चीन को जिम्मेदार ठहराया है.
‘यूक्रेन युद्ध में भारत-चीन कर रहे फंड’
डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि NATO देश अपने खिलाफ युद्ध को फंड कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने भारत और चीन पर आरोप लगाया कि यूक्रेन युद्ध के लिए दोनों देश रूस को फंड कर रहे हैं. भारत-चीन रूस से तेल खरीदकर यूक्रेन युद्ध में प्राइमरी फाइनेंसर हैं.
ट्रंप ने आगे कहा कि बायोलॉजिकल हथियार सम्मेलन को लागू करने में वे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे. सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि नाटो देशों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे रूस के खिलाफ लड़ भी रहे हैं और उससे तेल और गैस भी खरीद रहे हैं.
ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र पर कसे तंज
संयुक्त राष्ट्र पर तंज कसते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ऑर्गेनाइजेशन अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल नहीं कर रहा है. ज्यादातर मामलों में कड़े शब्दों में केवल पत्र लिखे जाते हैं लेकिन उनका पालन नहीं होता है. केवल शब्दों से युद्ध नहीं रोके जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 1 लाख सिम, 300 सर्वर और साजिश का ताना-बाना…न्यूयॉर्क में सायबर हमले का खतरनाक प्लान फेल!
भाषण के दौरान बंद हुआ टेलीप्रॉम्पटर
यूएन में भाषण के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति का टेलीप्रॉम्पटर बंद हो गया. इसके साथ ही जब वे भाषण देने के लिए आ रहे थे तो एस्केलेटर बंद हो गया और उन्हें सीढ़ियों के सहारे कार्यक्रम स्थल तक आना पड़ा. इस पूरे मामले का जिक्र उन्होंने भाषण के दौरान किया, ट्रंप ने कहा कि मुझे यूएन से दो ही चीजें मिलीं, एक खराब एस्केलेटर और दूसरा खराब टेलीप्रॉम्पटर.
