Vistaar NEWS

‘एलन मस्क के साथ रिश्ते खत्म’, ट्रंप ने टेस्ला CEO को चेताया, कहा – डेमोक्रेट्स को फंड देने की गलती ना करें

Elon Musk and Donald Trump

एलन मस्क और डोनाल्ड ट्रंप

Donald Trump: डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने के बाद अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. कभी यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की तो कभी साउथ अफ्रीका के राष्ट्रपति रामफोसा के साथ गहमगहमी करते नजर आते हैं. ‘अमेरिका फर्स्ट’ के नारे को लेकर टैरिफ वार करते नजर आते हैं. ताजा मामला टेस्ला और स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क से रिश्तों को लेकर विवाद है. ट्रंप ने मस्क को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि डेमोक्रेटिक पार्टी को फंड दिया तो अच्छा नहीं होगा.

‘हमारा रिश्ता खत्म हो गया है’

यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी न्यूज चैनल एनबीसी न्यूज को एक टेलीफोनिक इंरटरव्यू दिया. जब उनसे मस्क के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि अब हमारा रिश्ता हो चुका है. ट्रंप ने चेताते हुए कहा कि एलन मस्क डेमोक्रेटिक उम्मीदवारों को फंड करते हैं, खासकर उन प्रत्याशियों को जो रिपब्लिकन पार्टी द्वारा लाए गए टैक्स बिल का विरोध करते हैं, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे. वहीं ट्रंप ने इस बात का जिक्र नहीं किया कि आखिर परिणाम क्या हो सकते हैं.

दोनों के बीच विवाद कैसे शुरू हुआ?

डोनाल्ड ट्रंप के ‘One Big Beautiful Bill’ को एलन मस्क ने बेकार बताया था. इसी के बाद दोनों के बीच रिश्तों में खटास आना शुरू हो गई. मस्क ने चेताते हुए कहा था कि ट्रंप की टैरिफ नीति अमेरिका को मंदी की ओर ले जाएगी. इसके साथ ही मस्क ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर डोनाल्ड ट्रंप के महाभियोग का समर्थन भी किया था. लेकिन बाद में इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था. उन्होंने कथित रूप से जेफरी एपस्टीन से ट्रंप के रिश्ते के बारे में जिक्र किया था, जिसे ट्रंप ने झूठा करार दिया था.

ये भी पढ़ें: मस्क ने ट्रम्प के खिलाफ यौन शोषण वाली पोस्ट डिलीट की, पहले एपस्टीन केस का जिक्र किया था; क्या दोनों में हो गई सुलह?

‘सब्सिडी बंद खत्म कर सकते हैं’

यूएस राष्ट्रपति ट्रंप ने यह भी संकेत दिया कि वे मस्क की कंपनियों विशेष रूप से SpaceX के साथ सरकारी ठेकों और सब्सिडी खत्म करने पर विचार कर सकते हैं. लेकिन उन्होंने साफ किया कि अभी तक इस बारे में कोई आखिरी फैसला नहीं लिया है. स्टीव बैनन जैसे ट्रंप समर्थक नेताओं ने मस्क के व्यापारिक सौदों की जांच की मांग की है, लेकिन ट्रंप ने कहा कि वे अभी ऐसा कुछ नहीं सोच रहे.

‘मस्क निराश और दुखी हैं’

मस्क को लेकर ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है एलन बहुत दुखी और निराश हैं. लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि हमारा बिल कितना अच्छा है. उन्होंने विश्वास जताया कि यह विधेयक 4 जुलाई की डेडलाइन से पहले ही पास हो जाएगा और कहा कि रिपब्लिकन पार्टी पहले से कहीं ज्यादा एकजुट है.

Exit mobile version